25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम ऑफिस पहुंचा ढाई फीट का शरीफ, बोला- घर PM ने दे दिया, शादी आप करा दो

डीएम साब मैं 40 साल का हो गया हूं। मेरे पास पीएम आवास योजना में मिला घर भी है। अब आप मेरी शादी भी करा दीजिए।

1 minute read
Google source verification
shareef.jpg

अपनी शादी कराने की गुहार डीएम से लगाते शरीफ

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रहने वाले ढाई फीट के शख्स ने जिलाधिकारी से शादी कराने की गुहार लगाई है। मोहम्मद शरीफ नाम के इस शख्स का कहना है कि कम हाइट की वजह से वो दूल्हा नहीं बन सका है। अगर डीएम साहब मदद करेंगे तो उसकी ये हसरत पूरी हो जाएगी।

डीएम को लिखित में बताई है अपनी परेशानी
जिले के महाराजगंज के रहने वाले शरीफ ने बुधवार को रायबरेली के डीएम को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। अपने पत्र में शरीफ ने बताया है कि उसकी उम्र 40 साल की है। 40 साल की उम्र पहुंचने के बाद भी लंबाई ढाई फीट की हैं। इस वजह से उसकी शादी नहीं हो सकी।

शरीफ का कहना है कि उसे घर का अकेलापन कचोटता है। दूसरी ओर घर के कामकाज में भी मदद की जरूरत महसूस होती है। ऐसे में शादी होने से जिंदगी आसान हो जाएगी। इन बातों को रखते हुए शरीफ ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।

शरीफ ने जिलाधिकारी से गुजारिश की है कि प्रशासन की ओर से कराए जाने वाले सामूहिक विवाह में उसका निकाह भी करवा दिया जाए।

डीएम ने भी दिया शादी कराने का भरोसा
शरीफ का प्रार्थना पत्र लेने के बाद जिलाधिकारी ने भी उनको शादी कराने का आश्वासन दिया है। डीएम ने शरीफ के प्रार्थना पत्र को एडीएम प्रशासन को भेजते हुए उनको सभी संभव मदद देने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अफशां अंसारी की जमानत किया रद्द, गैंगस्टर केस में होंगी गिरफ्तार


परिवार वालों ने घर से निकाल दिया था
कम हाइट की वजह से शरीफ घर के काम नहीं कर पाता था। परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने शरीफ को प्रधानमंत्री आवास के तहत घर दिलवा दिया। घर मिलने के बाद अब शरीफ शादी करना चाहता है।