6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली पहुंचे Rahul Gandhi, हनुमान मंदिर में किया दर्शन, सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Rahul Gandhi in Raebareli: रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज रायबरेली के एक दिवसीय दौरा पर हैं। उन्होंने रायबरेली पहुंचकर हनुमान मंदिर में दर्शन किए।

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi, congress

Rahul Gandhi in Raebareli: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एयरपोर्ट पहुंचे। इस मौके उन्होंने कई कार्यकर्ताओं से चलते चलते मुलाकात की। इसके बाद वह सीधे रायबरेली निकल गए। इस दौरान उन्होंने रास्ते में हनुमान मंदिर के दर्शन पूजन किए।

लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।

राहुल गांधी ने की भगवान हनुमान की पूजा

रायबरेली आते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। आगे हरचंदपुर में कार्यकर्ता भी राहुल गांधी से भेंट की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इसके बाद उनका काफिला सीधे डिग्री कॉलेज में रुका। यहां उन्होंने नगर पालिका की ओर से बनी कलाकृतियों का लोकार्पण किया। फिर दिशा की मीटिंग में शामिल होने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचे।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में डीजीपी की नियुक्ति के नियमों में बड़ा फेरबदल, जानिए पूरी डिटेल

'राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं'

इससे पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।