31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NTPC हादसे के बाद रायबरेली में राहुल गांधी, बीच में ही छोड़ दिया गुजरात चुनाव प्रचार

सोनिया गांधी ने भी एनटीपीसी हादसे पर गहरा दुख जताया है...

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi Raj Babbar Ghulam Nabi Azad visit NTPC raebareli live

NTPC हादसे के बाद रायबरेली पहुंच रहे हैं राहुल गांधी, बीच में ही छोड़ गुजरात चुनाव प्रचार

रायबरेली. रायबरेली जिले के ऊंचाहार में बने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन NTPC ऊर्जा संयंत्र में बॉयलर फटने से बुधवार को 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 100 लोग घायल भी हुए हैं। एनटीपीसी में हुए इस दर्दनाक हादसे के कारण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में चल रही अपनी ‘नवसर्जन यात्रा’ को बीच में ही रोककर आज रायबरेली पहुंचेंगे। राहुल गांधी एनटीपीसी में हुए विस्फोट के मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलेंगे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद मौजूद रहेंगे।

राहुल गांधी ने दी जानकारी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि एनटीपीसी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण, मैं सुबह रायबरेली जाऊंगा. दोपहर में आकर गुजरात नवसर्जन यात्रा में शामिल होऊंगा। आपको बता दें कि दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने बुधवार को ही दक्षिण गुजरात के अपने तीन-दिवसीय प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।

सोनिया गांधी ने जताया गहरा दुख

वहीं इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने भी एनटीपीसी हादसे पर गहरा दुख जताया। सोनिया गांधी ने कहा है कि वे पीड़ित परिवार के दुख में साथ हैं और उनके हर दुख में मदद के लिए तत्पर रहेंगी। सोनिया ने संवेदना संदेश में कहा है कि वे स्वयं आना चाहती थी, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच नहीं पहुंच पा रही हूं। सोनिया गांधी के निर्देश पर उनके निजी सचिव धीरज श्रीवास्तव वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सोनिया गांधी के निर्देश पर वे यहां आए हैं। सोनिया गांधी ने पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। वहीं घटना में हुई मौतों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख जाहिर किया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

अखिलेश यादव ने भी बंधाया ढांढस

साथ ही सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखि‍लेश यादव ने भी इसे बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि सरकार घायलों की हर संभव मदद करे।

हादसे की जांच शुरू

वहीं अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी ने धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रप्लांट में बुधवार दोपहर 3.40 बजे ये बड़ा हादसा हुआ। हादसे में 500 मेगावाट की यूनिट नंबर 6 की बॉयलर स्टीम पाइप धमाके के साथ फट गई थी। मुख सचिव (गृह) ने कहा कि हादसे में 90-100 लोग घायल हुये हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग