27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली में ढाबे पर चाय पीते लोगों को डंपर ने रौंदा, 5 लोगों की मौत

घने कोहरे के चलते डंपर ने ढाबे पर बैठे लोगों को रौंद दिया। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग घायल हैं।

2 min read
Google source verification
dumper.jpg

रायबरेली में घने कोहरे के कारण आज सुबह यानी बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे ढाबे पर चाय पी रहे लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ये मामला गुरबक्श गंज थाना इलाके के बांदा-बहराइच मार्ग का है।

कोहरे में बेकाबू होकर पलटा डंपर
रायबरेली के खगिया खेड़ा गांव में सुबह लोग चाय के ढाबे पर बैठे हुए थे। उसी समय बछरावां की तरफ से एक डंपर आ रहा था। कोहरे की वजह से ड्राइवर को ढाबा नहीं दिखा। डंपर बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गया। इस हादसे में डंपर की चपेट में आकर तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

डंपर के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका
सीओ महिपाल पाठक ने बताया, “आज सुबह तड़के बांदा बहराइच मार्ग पर एक्सीडेंट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मैं पुलिस बल के साथ मौके पर गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका है। दुर्घटना स्थल पर अभी भी राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।”

यह भी पढ़ें-देश के टॉप-10 सबसे प्रदूषित शहरों में यूपी के तीन शहर शामिल

डंपर के ड्राइवर ने बताया, “घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। कोहरा होने की वजह से मैं घुमावदार मोड़ को देख नहीं सका और गाड़ी ढाबे पर चढ़ गई।” मरने वाले में ललई पुत्र बद्री, लल्लू पुत्र सत्यनारायण और रविंद्र पुत्र छेदीलाल शामिल हैं। वहीं पर अशोक बाजपेई, रामप्रकाश, दीपेंद्र, संतोष और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग