
हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल और लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
हादसा शाम करीब छह बजे हुआ, जब बोलेरो ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायल लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में अशोक कुमार, अखंड प्रताप, रिंसू, आनंद कुमार, प्रिंस, उर्मिला, रामलली, अवधेश, और शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
जबकि हादसे में धुन्नी सिंह, निर्मला, और रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाल ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सभी घायलों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
23 Nov 2024 09:33 pm
Published on:
23 Nov 2024 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
