20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के तिवारी का पुरवा के पास एक अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर खड़ी धान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Raebareli road accident

हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल और लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

खड़े ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बोलेरो टकराई 

हादसा शाम करीब छह बजे हुआ, जब बोलेरो ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायल लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में अशोक कुमार, अखंड प्रताप, रिंसू, आनंद कुमार, प्रिंस, उर्मिला, रामलली, अवधेश, और शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सीएनजी सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहला शाहजहांपुर हाईवे

तीन लोगों ने तोड़ा दम

जबकि हादसे में धुन्नी सिंह, निर्मला, और रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाल ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सभी घायलों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग