24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएनजी सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहला शाहजहांपुर हाईवे

शाहजहांपुर में शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुरैना गांव के पास स्टेट हाईवे पर सीएनजी सिलिंडर लदे एक ट्रक में आग लग गई। यह हादसा इतना भयानक था कि धमाकों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Shahjahanpur road accident

शाहजहांपुर हाईवे के बीच खड़ा ट्रक अचानक से आग के गोले में बदल गया। ट्रक से उठती लपटों को देखते ही हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए।

चालक और क्लीनर भागे

मौके से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक शाहजहांपुर से जलालाबाद की ओर जा रहा था। लोगों ने बताया कि पुरैना गांव के पास सिलिंडर से गैस लीक होने लग गई थी। चालक को जैसे ही इसका पता चला उसने ट्रक रोक दिया। चालक और क्लीनर ने स्थिति बिगड़ती देख ट्रक से कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गैस लीक होने के कुछ देर बाद ट्रक में आग लग गई और कई जोरदार धमाके हुए।

यह भी पढ़ें: ‘इरफान उनका था, उनका है और रहेगा’, जीत के बाद भावुक हो गईं नसीम सोलंकी

दमकल ने आग पर काबू पाया

घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस हादसे के कारण हाईवे पर तकरीबन एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आग पूरी तरह बुझने के बाद ट्रक को हटाकर यातायात बहाल किया गया।