
शाहजहांपुर हाईवे के बीच खड़ा ट्रक अचानक से आग के गोले में बदल गया। ट्रक से उठती लपटों को देखते ही हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक शाहजहांपुर से जलालाबाद की ओर जा रहा था। लोगों ने बताया कि पुरैना गांव के पास सिलिंडर से गैस लीक होने लग गई थी। चालक को जैसे ही इसका पता चला उसने ट्रक रोक दिया। चालक और क्लीनर ने स्थिति बिगड़ती देख ट्रक से कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गैस लीक होने के कुछ देर बाद ट्रक में आग लग गई और कई जोरदार धमाके हुए।
घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस हादसे के कारण हाईवे पर तकरीबन एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आग पूरी तरह बुझने के बाद ट्रक को हटाकर यातायात बहाल किया गया।
Published on:
23 Nov 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
