
रायबरेली. निकाय चुनाव में विजय पताका फहराने के बाद आम जनता की ओर देश को एक अच्छा विकास का रूप दे सके इसकी शपथ लेने के लिए नगर पालिका परिषद, रायबरेली की अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व 34 सभासदों को जहां सुपर मार्केट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में स्थित भव्य व विशाल पंडाल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी, वहीं जिले की 8 नगर पंचायत अध्यक्षों व सभासदों को अलग.अलग स्थानों पर समारोहपूर्वक शपथ दिलायी गयी।
शपथ ग्रहण समारोह में हर्ष और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुपर मार्केट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अदिति सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीम उर्फ सल्लन मौजूद थे। अपर जिलाधिकारी न्यायिक राम अभिलाख ने पहले अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। अध्यक्ष ने हिन्दी में शपथ ग्रहण की। इसके बाद 34 सभासदों में शपथ ग्रहण करने वाले सभासदों में वार्ड नं 1 से 12 तक के सभासदों में क्रमश महादेव त्रिवेदी, निम्मी, शिवा सोनकर, गनेश कुमार, द्रोपदी, नीरज, अजीत कुमार, मायादेवी, इसरार अहमद, विमला सिंह, संतोष कुमार व फूलचन्द्र को प्रथम चक्र में, बृजेश कुमार, संजय सिंह, सुनीता देवी, सुरजीत, अमर सिंह, तेज बहादुर सिंह, सुरेश प्रताप, कलावती, सुनीता मुनव्वर, धर्मेन्द्र और शबाना को द्वितीय चक्र में और रूकसाना, पूनम तिवारी, प्रेमा, श्रेष्ठ कुमार तिवारी , सतीश कुमार, सदफ सिद्दीकी, बब्लू रामखेलावन, शहनाज व जब्बार को तृतीय चक्र में शपथ दिलायी गयी। समारोह की अध्यक्षता नपाप के अधिशाषी अधिकारी मुशीर अहमद ने की। संचालन अकबर अली एडवोकेट ने की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वी.के शुक्ला, शहर अध्यक्ष सईदुल हसन, विजय अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, सुनील तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मुशीर अहमद, मुकेश श्रीवास्तव, विनय द्विवेदी, सुक्खू लाल चांदवानी, विजय शंकर अग्निहोत्री, राजकुमार चौधरी,आदि मौजूद थे।
दूसरी तरफ महाराजगंज मे शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ा जनसैलाब यह बयां कर रहा है कि महराजगंज नगर पंचायत की जनता ने सरला साहू को खुला समर्थन दिया है जिसकी बदौलत महराजगंज नगर पंचायत ने सरला साहू ने तीसरी बार भारी मतों से विजय प्राप्त किया है यह उद्गार विकासखंड परिसर में आयोजित विशाल शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश वर्मा उमड़े हजारों की संख्या में जनसैलाब को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे बताते चलें कि नगर पंचायत महराजगंज की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सरला साहू को उपजिलाधिकारी आरपी तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तो वही उपस्थित सभी 10 नवनिर्वाचित सभासदों को उपजिलाधिकारी आरपी तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई सुबह से ही शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में माताएं बहने व बुजुर्ग एकत्रित रहे कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि श्री प्रकाश वर्मा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व विशिष्ट अतिथि ब्रज बहादुर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अवध क्षेत्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अध्यक्ष व सभी सभासदों को आशीर्वाद दिया और कहा कि संपूर्ण नगर पंचायत में विकास की गंगा बहेगी नगर पंचायत का एक एक व्यक्ति अपने को सभासद व अध्यक्ष समझे नगर पंचायत में विकास कार्य तेजी से होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए संपूर्ण नगर पंचायत में पानी बिजली सड़क व रहने के लिए घर तथा शौचालय तथा स्वच्छ नगर पंचायत बनाने के लिए विशेष विकास की व्यवस्था की जाएगी वही कार्यक्रम को विधायक राम नरेश रावत जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक राजा राम त्यागी रामशंकर वर्मा सत्यनारायण गुप्ता ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी आर पी तिवारी क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी कोतवाल राकेश कुमार सिंह व युवा सभासद विजय कुमार धोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया इस मौके पर भूपेश मिश्रा विद्यासागर अवस्थी सूर्य प्रकाश वर्मा सोनू याज्ञसेनी लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष दिलीप यादव संतलाल लोधी राम अभिलाख लोधी अमित श्रीवास्तव अनुज मोर्य पवन साहू सौरभ साहू राजेंद्र साहू अनिल साहू नूरुल हसन लाला मनिहार अजमत अली मोहम्मद कौशर विनय मौर्य सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
नगर पंचायत सलोन के मिनी स्टेडियम में निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक और सभासदों को एसडीएम श्रीराम सचान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।मुख्य अथिति एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को नगर पंचायत अध्यक्ष ने 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर बारह वार्डो के सभासदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।नव निर्वाचित अध्यक्ष अशफाक चौधरी ने कहा कि मैं चेयरमैन नहीं मै आपका सेवक हूं।मेरा यह प्रयास रहेगा कि हम आप सब के सहयोग से सलोन नगर पंचायत की पांच साल में तस्वीर बदल दूंगा। उन्होंने मौजूद सभासदों को भी विश्वास दिलाया कि विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर होंगे और समाज के किसी भी तबके के साथ भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने मंच से एक बार फिर एलान किया कि ना खाऊंगा ना किसी को विकास के नाम पर आया पैसा खाने दूंगा। नगर पंचायत में भ्रष्ट लोगो के लिए कोई जगह नही है। वही एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह एक संयोग है कि इस मंच पर जिला पंचायत अध्यक्षए क्षेत्र पंचायत ब्लाक प्रमुख तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सब एक साथ है।अगर ये लोग चाह ले तो सलोन प्रदेश स्तर पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों से अंकित करेगा। इस मौके पर सुधीर रस्तोगीए मजीद कुरैसीए अशरफ नेताए चौधरी सऊदए मोहम्मद कसीमए चौधरी अख्तर समीम उर्फ अब्बूए चन्दन प्रधानए दिग्विजय सिंहए तनवीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे। लालगंज मे नगरवासियों की सभी समस्याओं व नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है। संघर्ष ही मेरी कार्यषैली रही है जिसके माध्यम से मै आज यहां तक पहुंच सका हूं। उक्त उद्गार नगर पचांयत लालगंज के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने नारायण उत्सवलान में आयोजित भव्य शपथग्रहण समारोह में व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के विकास में वे पूर्ण सहयोग के लिये तैयार है। जिला पंचायत की ओर से नगर की समस्याओं को दूर करने के लिये जैसी जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह व सपा जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने कहा कि लालगंज की जनता ने भारी बहुमत से सपा प्रत्यासी को जिताकर अखिलेश यादव की नीतियों का समर्थन कर उनके हाथों को मजबूत किया है जिसके लिये वे धन्यवाद के पात्र है।
लालगंज नगर पचांयत के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता व 15 सभासद सीमा, सुनीता, विधू त्रिपाठी, साधना महाजन, जरीना खातून अतुल मौर्य, अब्दुल जलील, महेश सोनी, मंजूरूल हसन, दिनेश कुमार, शशिधर सोनकर, राजकुमार, गोपाल बाबू, राघवेंद्र सूर्यवंशी, रमेश गुप्ता को उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद तिवारी ने भारत की प्रभुता व अखंण्डता को बनाये रखने तथा पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई।
नगर पंचायत बछरावाँ परिसर में नव र्निवाचित अध्यक्ष एवं सभी ग्यारह वार्डों के सभासदोंं को संविधान के अनुरूप देश की एवं समाज व नगर को सुन्दर बनाने की शपथ नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली द्वारा कराया गया। नवर्निवाचित नगर अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह;राम जीद्ध चौधरी को फूल माला व पुष्प गुच्छ भेंटकर नगर पंचायत अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव प्रोफेसर डिग्रीकालेज एवं जगदीश त्रिपाठी ने कुशलता पूर्वक किया। इसी के साथ महराजगंज सी0ओ0 गोपीनाथ सोनी एवं मजिस्ट्रेट रायबरेली का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सभासद.सतीश, सुधीर सिंह, शकील मंसूरी ,ज्ञानसिंह , विनोद कुमार सोन;छोटूद्ध, वीरभान सिंह, कृष्णावती, संजना,सुषमा सिंह , रामकिशोर, नन्दनी द्विवेदी ने शपथ लिया ।ब्लाक प्रमुख विक्रान्त अकेला वरिष्ठ नागरिकगण सपा कार्यकर्ता के साथ नगर अध्यक्ष की पत्नीए, माता.पिता , चाचा.चाची एवं अन्य बुजुर्ग लोगों ने शुभ आर्शीवाद देने के साथ बिना भेदभाव के नगर को विकसित करने की कामना की पुलिस प्रसासन की चुस्तदुरूस्त व्यवस्था भी बनी रही।
Published on:
13 Dec 2017 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
