27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकली हजारों सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

सरकारी नौकरी ढ़ूढ़ रहे युवाओं के लिये अच्छी खबर है।

less than 1 minute read
Google source verification
raebareli

निकली हजारों सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

लखनऊ. सरकारी नौकरी ढ़ूढ़ रहे युवाओं के लिये अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिये होमगार्ड विभाग में 19000 पदों पर भर्ती निकाली है। यह जानकारी डीजी होमगार्ड जी एल मीणा ने दी। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के करीब 19000 पद खाली पड़े हैं। जल्द ही भर्तियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि भर्तियां पारदर्शी और विवादों से दूर रहें इसके लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं।


डीजी होमगार्ड ने बताया कि पहली बार कुंभ में 10000 होमगार्ड को सुरक्षा व ट्रैफिक ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक व सुरक्षा के अलावा चुनाव ड्यूटी में होमगार्डों की डिमांड काफी बढ़ी है। हाल ही में मध्यप्रदेश में 12000 और राजस्थान में 3000 होमगार्डों को विधानसभा चुनावों की ड्यूटी के लिए भेजा गया था। डीजी ने बताया कि इस समय प्रदेश में करीब 90000 होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात हैं।

आने वाले लोकसभा चुनावों व अन्य संस्थानों में होमगार्डों की डिमांड को देखते हुए खाली पड़े 19000 पद जल्द भरे जाएंगे। इसके लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 37 जवानों को पांच-पांच लाख की मदद दी गई और 54 होमगार्डों के परिवार को यह मदद दी जानी है। इसके अलावा 35 अन्य होमगार्ड जिनकी किसी अन्य कारण से मौत हुई है उनके परिवारों को भी तीन-तीन लाख की आर्थिक मदद दी गई है।