
बेटे का जनाजा पहुंचा ही था कब्रिस्तान, मां की भी हो गई मौत
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. उत्तर प्रदेश में जहां कोविड-19 मे लगातार बीमारी से हो रही मौत से आम आदमी डरा और सहमा है। वही एक मामला जिले के जगतपुर थाना (jagatpur) कस्बे के रहने वाले एक परिवार में देखने को मिला। जो एक पेशे से एलआईसी एजेंट (LIC Agent) की मौत हो गई थी। जहां बेटे का जनाजा अभी कब्रिस्तान पहुंचा ही था की तभी मां की मौत का भी संदेश लोगों को मिल गया। जिससे गांव में हाहाकार मच गया और लोग अचाम्भित हो गए , इस खबर को सुनकर केवल लोग सहानुभूति ही दे सकते थे।
बेटे का जनाजा पहुंचा ही था कब्रिस्तान, मां की भी हो गई मौत
पूरा मामला यह है कि जगतपुर कस्बे के रहने वाले एलआईसी एजेंट इमरान खान की अचानक तबीयत खराब होने से उसकी दोपहर में मौत हो गई इसके बाद मृत युवक की मां हनीफा बानो 55 वर्ष की बेटे की मौत से बदहवास हो गई और रोते रोते मां ने भी दम तोड़ दिया। कुछ घंटों के अंतराल में हुई मां बेटे की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई रिश्तेदार अभी बेटे का अंतिम संस्कार कर के घर पहुंचे ही थे कि अचानक फिर इमरान खान की मां की मौत की खबर सुनी तो भागते भागते हुए उनके घर पहुंचे। शनिवार को महिला के शव का भी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। इस खबर से क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया बेटे के वियोग में माँ ने रोते-रोते दम तोड़ दिया।
Published on:
25 Apr 2021 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
