27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे का जनाजा पहुंचा ही था कब्रिस्तान, मां की भी हो गई मौत

रायबरेली (raebareli) एलआईसी एजेंट की मौत हो गई थी। जहां बेटे का जनाजा अभी कब्रिस्तान पहुंचा ही था की तभी मां की मौत का भी संदेश लोगों को मिल गया। जिससे गांव में हाहाकार मच गया और लोग अचाम्भित हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
बेटे का जनाजा पहुंचा ही था कब्रिस्तान, मां की भी हो गई मौत

बेटे का जनाजा पहुंचा ही था कब्रिस्तान, मां की भी हो गई मौत

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. उत्तर प्रदेश में जहां कोविड-19 मे लगातार बीमारी से हो रही मौत से आम आदमी डरा और सहमा है। वही एक मामला जिले के जगतपुर थाना (jagatpur) कस्बे के रहने वाले एक परिवार में देखने को मिला। जो एक पेशे से एलआईसी एजेंट (LIC Agent) की मौत हो गई थी। जहां बेटे का जनाजा अभी कब्रिस्तान पहुंचा ही था की तभी मां की मौत का भी संदेश लोगों को मिल गया। जिससे गांव में हाहाकार मच गया और लोग अचाम्भित हो गए , इस खबर को सुनकर केवल लोग सहानुभूति ही दे सकते थे।

यह भी पढ़े: एडीएम एफआर की बिगड़ी तबियत,पत्र लिखकर लगा रहे इलाज की गुहार

बेटे का जनाजा पहुंचा ही था कब्रिस्तान, मां की भी हो गई मौत

पूरा मामला यह है कि जगतपुर कस्बे के रहने वाले एलआईसी एजेंट इमरान खान की अचानक तबीयत खराब होने से उसकी दोपहर में मौत हो गई इसके बाद मृत युवक की मां हनीफा बानो 55 वर्ष की बेटे की मौत से बदहवास हो गई और रोते रोते मां ने भी दम तोड़ दिया। कुछ घंटों के अंतराल में हुई मां बेटे की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई रिश्तेदार अभी बेटे का अंतिम संस्कार कर के घर पहुंचे ही थे कि अचानक फिर इमरान खान की मां की मौत की खबर सुनी तो भागते भागते हुए उनके घर पहुंचे। शनिवार को महिला के शव का भी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। इस खबर से क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया बेटे के वियोग में माँ ने रोते-रोते दम तोड़ दिया।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग