
रेलकोच के एल-2 अस्पताल में पिता की मौत के बाद पुत्र ने किया वीडियो वायरल
रायबरेली. (Raebareli) कोरोना से हो रही असमय मौतों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व आक्सीजन की कमी से हो रही मौतों का आरोप तीमारदारों व परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video viral) कर लगाया गया है।लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर गंभीर नही है।शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद उसके बेटे द्वारा एक वीडियो में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व आक्सीजन की कमी को बताया साथ ही लोगो से अपील की कि वो अपने मरीजो के अस्पताल के बजाय घर मे उनका ट्रीटमेंट कराए।मामले पर जब कोरोना महामारी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने स्टाफ की कमी व संसाधनों की कमी का रोना रोते हुए अपनी व अपने विभाग की बेचारगी जाहिर की।
परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही पर लगाए यह गंभीर आरोप
दरअसल रायबरेली में कोरोना संक्रमितों के ईलाज़ के लिए जिला अस्पताल व आधुनिक रेल कोच कारखाने ( Modern rail coach factory) में एल 2(L 2) कोविड केयर केंद्र बनाया गया है।कोच कारखाने में चले रहे केंद्र पर लापरवाही व स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा तीमारदारों स्व अभद्रता के कई मामले सामने आ चुके है।आज फिर जिले के महाराजगंज तहसील।क्षेत्र के मऊगर्बी निवासी आशीष कुमार का कोविड केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों पर ईलाज़ में लापरवाही व आक्सीजन की कमी के कारण अपने पिता की मौत की बात कही।साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दोपहर में मेरे पिता की मौत के कई घंटे गुजरने के बाद भी शव मुझे नही सौंपा गया और वो बेड पर पड़े रहे।आशीष कुमार ने बताया कि उसके पिताजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तबियत बिगड़ जाने पर उन्हें दो दिन पहले कोच कारखाने में संचालित एल 2 कोविड केंद्र में लाया था।तब अभी तक उन्हें ऑक्सीजन नही मिला और ऑक्सीजन कम ही देखने को मिलता है साथ ही उन्होंने ईलाज़ में लापरवाही के कारण दिक्कत बढ़ने की बात कही।वायरल वीडियो में आशीष ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका अपना कोई संक्रमित हो जाये तो उसे यंहा न लाये बल्कि उसका घर पर ही ईलाज़ कराए।
वायरल वीडियो
पूरे मामले पर कोविड महामारी प्रभारी डॉ डीएस अस्थाना से दूरभाष पर बात की गई जोकि खुद भी संक्रमित है उन्होंने उसके बावजूद भी बताया कि स्टाफ की कमी व आक्सीजन व संसाधनों की कमी की वजह से मौते हो रही है।साथ ही कहा कि कोई भी चिकित्सक अपने मरीज की मौत नही चाहता।
Published on:
23 Apr 2021 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
