
रायबरेली. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के संरक्षण में मौजूदा विधायक और सत्ता पक्ष के नेता बछरावां में व्यापारियों, गरीबों और कमजोरों को प्रशासन और शासन का भय दिखाकर उनका शोषण और उत्पीड़न कर रहे हैं।
बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सपा नेता ने कहा कि राम नरेश रावत जब से बछरावां के विधायक चुने गये हैं तबसे मदरसो की जमीन पर कब्जा हो रहा है। नागरिकों पर दबाव बनाया जा रहा है। जमीन कब्जाई जा रही है। सैकड़ों वर्षो से रह रहे लोगों के मकान बैनामा करवा लेने की धमकियां दी जा रही हैं। मौजूदा विधायक और उनके लोगों द्वारा आम नागरिकों को भयभीत करने का काम किया जा रहा है।
विधायक पर व्यापारी ने लगाये गंभीर आरोप
बछरावां के एक व्यापारी ने भाजपा विधायक राम नरेश रावत पर चुनाव के लिये दो लाख रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया। वहीं मामले में भाजपा विधायक का कहना है कि उन्होंने पैसों को लेकर किसी से कोई मांग नहीं की। कहा कि अगर हमारे खिलाफ उनके आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा। सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला व्यवसाई को गरीबों की मदद करने वाला मसीहा बताया।
वीडियो में देखें- सपा के पूर्व विधायक ने भाजपा विधायक पर लगाये गंभीर आरोप...
Published on:
12 May 2018 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
