24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा में उड़ गए जयश्रीराम नारे को लेकर स्वामी प्रसाद की बढ़ी मुसीबत, दर्ज हुआ मुकदमा

मंगलवार को शहर कोतवाली में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह मुकदमा हवा में उड़ गए जय श्रीराम पर दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
swami_prasad_.jpg

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। रायबरेली में आयोजित कांशी राम प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद ने मौर्य ने 1993 का नारा एक बार फिर दोहराया। उन्होंने मुलायम-कांशीराम और हवा में उड़ गए जय श्रीराम का दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

स्वामी प्रसाद के यह नारा हिंदु युवा वाहिनी के को नागवार गुजरा। मंगलवार को शहर कोतवाली में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

वीडियो के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा
दीनशाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के काशीराम महाविद्यालय में काशीराम की मूर्ति का अनावरण और उसके बाद हुई जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की भाषण बाजी के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसी वीडियो के आधार पर मंगलवार को शहर कोतवाली में पूर्व मंत्री के खिलाफ धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर एफ आई आर दर्ज कराई गई है। यह मुकदमा मिले मुलायम-कांशीराम और हवा में उड़ गए जय श्रीराम पर दर्ज किया गया है। यह केस महानंदपुर के रहने वाले मारुत त्रिपाठी की तहरीर पर दर्ज किया गया। पुलिस प्रकार की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: दया शंकर और स्वाति सिंह छात्र राजनीति में मिले, प्यार परवान चढ़ा और शादी की, टिकट को लेकर रिश्तों में पड़ी दरार |