22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्च पाउडर से हमला कर भागने का प्लान फेल, पेशी पर आए कैदी की धरी रह गई चालाकी, जानें कैसे

रायबरेली में पेशी के दौरान एक कैदी ने पुलिसकर्मी पर हमला कर फरार होने की कोशिश की। कैदी सैफ इमरान, जो एनडीपीएस मामले में 2020 से जेल में बंद है, ने सिपाही हिमांशु की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर भागने का प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Reabareli news

जिला कचहरी में सुनवाई के लिए लाए गए कैदी ने गाड़ी से उतरते ही अपने साथ लाए मिर्च पाउडर से सिपाही की आंखों में हमला कर भागने की कोशिश की। मौके पर मौजूद वकीलों और पुलिसकर्मियों की सतर्कता के चलते उसकी योजना फेल हो गई।

कैसे नाकाम हुई भागने की योजना?

जिला कचहरी में सुनवाई के लिए लाए गए कैदी ने गाड़ी से उतरते ही अपने साथ लाए पाउडर से सिपाही की आंखों में हमला कर दिया। मिर्च पाउडर के कारण सिपाही की आंखों में तेज जलन होने लगी, लेकिन हिमांशु ने हिम्मत नहीं हारी। वकीलों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कैदी का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया गया।  

कैसे बनाया प्लान

मिर्च पाउडर से हमला कर भागने का प्लान फेल हो जाने के बाद पकड़े गए सैफ इमरान ने बताया कि उसे भागने की यह योजना अमर नाम के एक व्यक्ति ने सिखाई थी। अमर ने उसे समझाया था कि 302 के मामले में जेल से छूटना मुश्किल है और भागने का यही मौका है। उसने कैदी को मिर्च पाउडर देकर सिपाही पर हमला करने और फरार होने के लिए उकसाया था।

यह भी पढ़ें: किसानों का धरना स्थगित, एक हफ्ते का अल्टीमेटम, दलित प्रेरणा स्थल में डटे रहेंगे किसान

हमले के बाद घायल सिपाही हिमांशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी आंखों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी घटना को टाल दिया। 


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग