
किसानों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल में डटे रहेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को दिल्ली कूच के लिए आंदोलन शुरू किया। हालांकि, फिलहाल इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। किसानों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल में डटे रहेंगे। अगर तय समय में उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तो आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ महेंद्र प्रसाद, और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी के साथ पुलिस प्रशासन के ज्वाइंट सीपी ने इस वार्ता में भाग लिया। अधिकारियों ने किसानों को एक हफ्ते के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस पर किसानों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया।
किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें एक हफ्ते में पूरी नहीं होतीं, तो वे फिर से दिल्ली कूच करेंगे। पुलिस और प्राधिकरण की सहमति के बाद, दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए गए।
प्रदर्शन के चलते लंबे समय से जाम झेल रहे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। पुलिस प्रशासन ने भी यातायात डायवर्जन को हटाकर स्थिति सामान्य कर दी है। पुलिस कमिश्नरेट ने अपने बयान में बताया कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए जो यातायात व्यवस्था बदली गई थी, उसे अब धीरे-धीरे बहाल कर दिया गया है।
Published on:
02 Dec 2024 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
