25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवगढ़ में हुआ भीषण हादसा, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन

बांदा-बहराइच राज्य मार्ग पर दौलत खेड़ा मजरे कुम्भी गांव के समीप तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़े ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

3 min read
Google source verification
raebareli

शिवगढ़ में हुआ भीषण हादसा, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन

रायबरेली. बीती रात करीब साढ़े 11 बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच राज्य मार्ग पर दौलत खेड़ा मजरे कुम्भी गांव के समीप तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़े ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें से 3 को जिला अस्पताल व एक को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। वहीं एक का सीएचसी शिवगढ़ में इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के लिए रेफर तीन में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे बछरावां से हैदरगढ़ की ओर जा रहे लोडेड ट्रक का दौलत खेड़ा गांव के समीप स्थित ढाबे के सामने पहिया भस्ट हो गया था। जिसके चलते ट्रक चालक महेंद्र यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी सुराही तल थाना सिरहरा जिला सिद्धार्थ नगर व कलेंजर अनिल तिवारी पुत्र रामस्वरूप तिवारी निवासी बस्ती ट्रक को हाईवे किनारे खड़ा करके ट्रक का पहिया बदल रहे थे। खाना खा पीकर टहलने निकले दौलत खेड़ा मजरे कुंभी गांव के राम कुमार यादव पुत्र ननकऊ (50), करन कुमार उर्फ बिन्नू यादव पुत्र राम प्यारे (32), अभिषेक कुमार यादव पुत्र लालू प्रसाद (40), विजय कुमार पुत्र शिवबालक से ट्रक चालक ने मदद मांगी तो करन कुमार उर्फ बिन्नू दौड़कर अपने घर गया और जग लाकर उक्त सभी लोग ट्रक चालक और कलेंजर कि मदद करने लगे। जिनमें से कुछ लोग टॉर्च दिखा रहे थे तो कुछ लोग पहिया बदलने में मदद कर रहे थे। वहीं एक व्यक्ति आने जाने वाले साधनों को टॉर्च के इसारे से पास दे रहा था। तभी हैदरगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम संख्या यूपी 60 , टी- 3824 को देखकर मदद कर रहे लोगों ने डीसीएम से स्वयं को बचाने कि कोशिश भी की किंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था। तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आकर करन कुमार उर्फ बिन्नू पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे, राम कुमार यादव पुत्र ननकऊ यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अभिषेक कुमार यादव पुत्र लालू प्रसाद, विजय यादव पुत्र शिव बालक, ट्रक चालक महेंद्र यादव, ट्रक कलेंजर अनिल तिवारी, डीसीएम चालक संदीप पुत्र रामदीन निवासी लाटा थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से अभिषेक कुमार यादव की हालत बेहद नाजुक देते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। जिसके चलते परिजनों ने उन्हें ट्रामा सेंटर से डिस्चार्ज कराकर राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में स्थित एमू हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां पर अभिषेक की हालत मैं कुछ सुधार बताया जा रहा है।

वहीं ट्रक चालक महेंद्र यादव, ट्रक कलेंजर अनिल तिवारी, डीसीएम चालक संदीप को सीएचसी बछरावां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां ट्रक चालक महेंद्र यादव ने सोमवार की प्रात करीब 9:00 बजे जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। वहीं विजय यादव पुत्र शिव बालक का सीएचसी शिवगढ़ में इलाज चल रहा है। हादसे में डीसीएम कलेंजर राहुल पुत्र राधेश्याम निवासी रनिया थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात बिल्कुल सुरक्षित बच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राम ने शवों अपने को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।


राम कुमार और करन की मौत से बच्चों के सर से उठ गया पिता का साया

हृदय विदारक भीषण हादसे में राम कुमार की मौत से उनकी पत्नी शांति देवी की मांग का सिंदूर उजड़ने के साथ ही पुत्र राजकुमार यादव (23), अनुज सिंह यादव (14), पुत्री दुर्गा (18) माया (16) के सिर से पिता का साया उठने के साथ ही परिवार की जीविका का एक मात्र सहारा छिन गया है। पति की मौत से शांति के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है व जिसके पुत्र-पुत्रियों व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं करन कुमार यादव की मौत से उनकी पत्नी राजरानी, पुत्र अवधेश कुमार (15), रागिनी (11), काजल (8), मां कलावती, बड़े भाई अजय कुमार का रो रो कर बुरा हाल है। करन की मौत से परिवार की खुशियों के साथ ही एक मात्र सहारा छिन गया है।


एक ही गांव से एक साथ उठेंगी दो अर्थियां
हादसे की जानकारी होते ही दौलत खेड़ा गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की करुण पुकार से समूचा गांव कराह उठा। शवों के साथ थाने पहुंचे परिजन एवं ग्रामीण सारी रात विलाप करते रहे।

विधायक रामनरेश रावत ने पीड़ितों को बंधाया ढाढ़स

सूचना मिलते ही रात में ही वरिष्ठ पत्रकार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर एवं संबंधित अधिकारियों से फोन से वार्ता कर पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। रावत ने कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।