
रायबरेली जिले में दो बेटियों ने यूपी बोर्ड में टॉप टेन में जगह बनाई , दोनों बेटियों के माता पिता ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
रायबरेली . यूपी बोर्ड के आज हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हुई है।रायबरेली की दो बेटियों ने भी प्रदेश के हाईस्कूल के दस टॉपर में अपना नाम लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया।इनमें से एक छात्रा जिले के डलमऊ के मुराई बाग के न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कालेज में हाईस्कूल में पढ़ने वाली आस्था श्रीवास्तव ने प्रदेश में सांतवा स्थान व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरी बेटी ने वीणापाणी इंटर कॉलेज में प्रदेश में हाई स्कूल में दसवें स्थान पर और जिले में दूसरे स्थान प्राप्त किया है। जनपद में कुल 73483 बालक बालिकाओं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनका रिजल्ट आ गया है। इनमें हाई स्कूल में 41084 बालक और बालिका और इंटरमीडिएट 32399 बालक व बालिकाएं शामिल हुए थे।
जिले में दो बेटियों ने यूपी बोर्ड में टॉप टेन में जगह बनाई
जिले के डलमऊ के मुराई बाग के आदर्श शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट स्कूल में आज चारो ओर प्रसन्नता का माहौल दिख रहा था।प्रबंधक से लेकर शिक्षक तक खुशी से लबरेज थे।इसी स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा आस्था श्रीवास्तव ने प्रदेश में सातवां स्थान व जिले में प्रथम स्थान लाकर रायबरेली का नाम रोशन कर दिया।आस्था की इस सफलता से स्कूल से लेकर घर तक खुशी का माहौल बना हुआ है।परिजन उसका मिठाई से मुंह मीठा कराकर खुश हो रहे है।आस्था के पिता प्रभाकर श्रीवास्तव शिक्षक है और पिता की देख रेख में उसने अपनी पढ़ाई की। 600 में से 566 नंबर पाकर अपनी सफलता का परचम लहराया।आस्था का सपना है कि वो चिकित्सक बनकर अपने परिवार का सपना पूरा करना चाहती है क्योंकि उसके परिजन यही चाहते है।आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ ही अपने माता पिता को दिया जिनकी देख रेख में उसने ये मुकाम हासिल किया।
Published on:
27 Jun 2020 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
