21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो सगे भाइयों को एक लड़की से हुआ प्यार, बड़े भाई की फिक्स हो गई शादी; छोटे भाई ने खौफनाक कदम उठाया

रायबरेली में छोटे भाई ने अपने बड़े की हत्या कर दी। लड़की की मोहब्बत में छोटा भाई हैवान बन गया। दोनों एक ही लड़की से प्रेम करते थे।

2 min read
Google source verification
love.jpg

रायबरेली के सालोन थाने के देवली गांव में 20 अक्टूबर को एक युवक की पेड़ से लटकते हुए लाश मिल थी। पहले लोगों ने आत्महत्या माना फिर पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। मृतक युवक की शादी तय हो गई थी। वह अपनी होने वाली पत्नी से अक्सर बात किया करता था। इसी दौरान मृतक का छोटा भाई भी अपनी भाभी से बातचीत करने लगा। छोटे भाई और भाभी के बीच हंसी मजाक से शुरू हुआ। सफर इतना ज्यादा बढ़ा कि वह प्यार में बदल गया।


बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
दोनों को ही बड़ा भाई प्यार प्यार के बीच बड़ी बाधा के रूप में नजर आ रहा था। ऐसे में एक दिन में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। आखिर एक दिन अपने बड़े भाई के साथ शौच पर निकला था। गांव के बगल केे तालाब के किनारे पीछे से अपने भाई के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।


पुल‍िस ने आरोप‍ित को दबोचा
अपनी जांच के दौरान पुलिस ने सही हत्यारे को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया। सच ही कहा है किसी ने की प्यार में आदमी इस कदर अंधा हो जाता है की भाई ही भाई का खूनी बन जाता है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उन बिंदुओं पर जांच कर रही है।


ऐसे खुला राज
घटना का खुलासा करते हुए सलोन के सीओ वंदना सिंह ने बताया, “19 अक्टूबर को एक शव पेड़ से लटकी मिली थी। इस मामले में छानबीन की गई तो हत्या की बात सामने आई। मृतक के पिता के तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जो तथ्य सामने आए उसमें एक लड़की के साथ दोनों भाइयों के प्रेम संबंध की बात सामने आई है। मृतक के कॉल डिटेल से कई बातों का खुलासा हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है।"