18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट में चोरी

ऊंचाहार एनटीपीसी करोड़ों की चोरी को बताया लाखों की चोरी, एनटीपीसी की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद क्यों नही पकड़ में आते ऐसे मामले  

3 min read
Google source verification
ऊंचाहार एनटीपीसी

ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट में चोरी

एनटीपीसी करोड़ों की चोरी को बताया लाखों की चोरी

एनटीपीसी की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद क्यों नही पकड़ में आते ऐसे मामले

ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट में चोरी

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट में सरकारी समान की बड़ी चोरी होने की बात पुलिस के सामने आयी है। एनटीपीसी प्लांट में 500 मेगावाट की निर्माणाधीन यूनिट नंबर 6 मे ट्रांसफार्मर मे लगने वाले उपकरणों की बड़ी चोरी होने पर विभाग मे हडकंप मच गया है। जिसको लेकर एनटीपीसी के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल दुबारा खडा हो गया है, उधर उपकरण के चोरी होने के मामले मे एजीएम के द्वारा लिखित तहरीर कोतवाली में चोरी होने के काफी समय बाद दिये जाने से भी एक संदेह पैदा कर रहा है। लाखों की चोरी की बात बतायी जारी है लेकिन सूत्रों से बता चला है कि यह चोरी करोड़ों में हो सकती है।


एनटीपीसी प्लांट परिसर में चोरी पर उठते सवाल


उचाहांर एनटीपीसी प्लांट परिसर मे 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली यूनिट 6 का निर्माण के साथ साथ उसमे विद्युत संबंधित उपकरण लगाये जा रहे है। जिसके लिये उपकरणों को बाहर से भारी मात्रा मे ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है जिसकी कीमत लगभग करोडों मे है।

एनटीपीसी प्लांट के इसी यूनिट के चैथे फ्लोर मे ट्रांसफार्मर के बेशकीमती सामग्री लगायी जा रही है। जिसके लिये यहां पर भारी मात्रा में प्लांट परिसर में बेसकीमती समान पड़ा है और इसका फायदा यहां पर कार्य करने वाले कर्मचारी या अन्य कोई भी लोग हो सकती है। सामग्री गायब होने पर विभाग के अधिकारियों मे हडकंप मच गया हलाकि सूत्रों की माने तो चोरी गया सामग्री एनटीपीसी का है न कि किसी कार्यरत कंपनी का है जिसमे यूनिट नंबर 6 के ट्रांसफार्मर एरिया के इंचार्ज व एजीएम एनीपीसी दीपक कुमार ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया है।पुलिस को दी गई तहरीर मे 40 लाख से अधिक सामग्री चोरी होने का जिक्र किया गया है। इतनी बडी चोरी को हलाकि पहले विभाग दबाना चाहती थी लेकिन चोरी बडी होने पर विभाग के अधिनस्थ अधिकारी भी कोई रिस्क नही लेना चाहते है। उधर एनटीपीसी जांच करने पहुंचे सीओ विनीत सिंह और धनजंय सिंह कोतवाल ने बताया कि जांच किया जा रहा है जांच होने के बाद आगे इस मामले में कार्यवाही की जाने की बात बतायी है।

पहले भी हो चुकी है चोरी

यूनिट नंबर 6 मे कार्यरत कंपनी का 8 से 10 लाख रूपये की सामग्री चोरी अभी विगत एक माह पहले हो चुकी है जिसका मामला भी पुलिस के जांच में है।


लगातार हादसे के नाम से पहचान बनायी एनटीपीसी की इस यूनिट ने

यूनिट नंबर 6 मे आग लगने से बीते 1 नवंबर को 45 की मौत भारी संख्या मे घायल होने के मामले की जांच के नाम पर अभी भी विचाराधीन है। जबकि इसी यूनिट मे बीते 19 सिंतबर व 23 अक्टूबर को आग लगने के बाद चर्चा मे आई है। जिसको लेकर ये हादसे की यूनिट नंबर 6 जाने जानी लगी है।

कैसी है एनटीपीसी की सुरक्षा


एनटीपीसी प्लांट मे सुरक्षा को लेकर यदि जिक्र किया जाए तो यहां पर सीआईएसएफ के टीम के वगैर न तो यहां पर कोई आ सकता है न ही कोई जा सकता है यहां तक की एक एक आने जाने पर उनके साथ साथ शीशी टीवी कैमरा तक की नजर लगातार बनी रहती है। जिसके बाहर पुलिस तक की मौजूद रहती है।

आखिर कौन है शातिर

यूनिट नंबर 6 मे इतने बडे चोरी को अंजाम कोई अकेला आदमी और एक दिन मे नही दिया जा सकता था जिसको लेकर सवाल खडा हो रहा है कि सामग्री की देखरेख क्या रामभरोसे था यदि वहां पर लोग मौजूद थे तो पहले क्यो नही दिया गया पुलिस को सूचना क्या एनटीपीसी के अधिनस्थ अधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता है यदि है तो कौन है क्या विभाग जानबूझकर अंजान बनना चाहती है क्या उसके नाम पर बीमा है यदि बीमा है तो उसके चोरी दिखा लाभ लेना चाहते है शातिर हलाकि ऐसे कई बिन्दु के बाद मामला प्रकाश मे आयेगा।

उचांहार सीओ विनीत सिंह का क्या कहना है।

सीओ विनीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। मामला बडा है जिसकी विभागीय जांच करने के बाद ही विधिक कार्यवाही किया जाएगी और जो भी दोषी होगा उसकी सजा भी मिलेगी।