20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा विधायक मनोज पांडेय ने जताई अपनी हत्या की आशंका, बोले- पक्की सूचना है, हमला होगा

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव प्रचार में जुटे मनोज पांडेय ने कहा है कि उनको जान का खतरा है।

less than 1 minute read
Google source verification
manoj pandy

मनोज पांडेय रायबरेली में सपा का चेहरा माने जाते हैं।

रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक और सीनियर सपा नेता मनोज पांडेयने अपनी जान का खतरा जताया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वो अफसरों से भी मिल रहे हैं। पांडेय ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए उन पर हमला होगा।


मुझे खुद पर हमले की सूचना मिली है: पांडेय
मंगलवार को पूर्व मंत्री और सपा विधायक ने प्रेस वार्ता कर अपनी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा, बीजेपी के लोग खुलेआम मतदाताओं को रुपए बांट रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर और अपराधी कारों में घूम रहे हैं ताकि चुनाव को प्रभावित कर सकें। मुझे सूचना मिली है कि मेरे ऊपर हमले का प्लान बन चुका है। मेरी सूचना है कि 100 फीसदी मेरे ऊपर हमला होगा।

मनोज पांडेय ने जिला प्रशासन, निर्वाचन अधिकारी से अपनी सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पर मुझे भरोसा है। उम्मीद करता हूं कि गुंडा तत्वों पर रोक लगेगी और निष्पक्ष चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें: CM योगी के मुरीद हुए रामपुर के नवाब काजिम, बोले- मुझे उनके अलावा कुछ नहीं दिख रहा