
मनोज पांडेय रायबरेली में सपा का चेहरा माने जाते हैं।
रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक और सीनियर सपा नेता मनोज पांडेयने अपनी जान का खतरा जताया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वो अफसरों से भी मिल रहे हैं। पांडेय ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए उन पर हमला होगा।
मुझे खुद पर हमले की सूचना मिली है: पांडेय
मंगलवार को पूर्व मंत्री और सपा विधायक ने प्रेस वार्ता कर अपनी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा, बीजेपी के लोग खुलेआम मतदाताओं को रुपए बांट रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर और अपराधी कारों में घूम रहे हैं ताकि चुनाव को प्रभावित कर सकें। मुझे सूचना मिली है कि मेरे ऊपर हमले का प्लान बन चुका है। मेरी सूचना है कि 100 फीसदी मेरे ऊपर हमला होगा।
मनोज पांडेय ने जिला प्रशासन, निर्वाचन अधिकारी से अपनी सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पर मुझे भरोसा है। उम्मीद करता हूं कि गुंडा तत्वों पर रोक लगेगी और निष्पक्ष चुनाव होगा।
Updated on:
02 May 2023 04:07 pm
Published on:
02 May 2023 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
