18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

गांव में मिला 12 फीट लंबा अजगर, 21 अंडों के साथ सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यू, देखें video

12 feet long python: 12 फीट लंबा अजगर और उसके 21 अंडे एक गांव में मिले, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटे रह गई। सर्पमित्र दल ने अजगर को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा और अंडों को संरक्षण में रखा।

Google source verification

12 feet long python: रायगढ़ जिले के नंसिया गांव में रविवार को एक घर में 12 फीट लंबा और 25 किलो वजनी इंडियन रॉक पाइथन मिला। अजगर के साथ 21 अंडे भी पाए गए। सर्पमित्र दल ने अजगर को सुरक्षित नदी में छोड़ा, जबकि अंडों को संरक्षण में रखा गया है। जन्म के बाद बच्चों को भी प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा जाएगा।

12 feet long python: इससे पहले 15 जनवरी 2025 को 18 नाला क्षेत्र में खड़े ट्रक में 9 फीट लंबा अजगर घुस गया था, जिसे भी सर्पमित्रों ने सफलता से जंगल में रेस्क्यू किया था। दोनों मामलों में सर्पमित्र दल की तत्परता से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और वन्यजीवों को सुरक्षित वातावरण में छोड़ा गया।