रायगढ़. पुलिस टीम को सट्टा खाईवालों और सट्टा पट्टी लिखने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तीन सट्टा खाईवाल सहित १९ सटोरियों को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ३० हजार २० रुपए नगद जब्त की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल की टीम गुरुवार को अपने मुखबिरों से जानकारी जुटाकर थाना कोतवाली और चक्रधरनगर क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने वालों की मिली सूचना पर सिलसिलेवार तरीके से रेड कार्रवाई की। इसमें तीन सट्टा खाईवाल- मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शानू निवासी मधुबनपारा रायगढ़, उदय बरेठ निवासी सुपा पुसौर व हेमराज बरेठ कबीर चौक जूटमिल समेत 19 सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से नगद 30 हजार 20 रुपए व पेन, केलकुलेटर, रजिस्टर के साथ करीब 5 लाख का सट्टा-पट्टी विवरण का हिसाब किताब मिला है। सायबर सेल की सट्टा रेड कार्यवाही में कोतवाली क्षेत्र में 10 सटोरिए तथा चक्रधरनगर क्षेत्र में 9 सटोरियों को रंगे हाथ सट्टा पट्टी रकम नोट करते पकड़ा गया है। इन पर संबंधित थाने में धारा 4 (क) सार्वजनिक द्यूत के तहत कार्रवाई के साथ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
कहीं सेटिंग तो नहीं है
यह कार्रवाई साइबर सेल के द्वारा की गई है। गौर करने वाली बात यह है कि साइबर की टीम ने अपने मुखबिरों के माध्यम से कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजों को पकड़ा है। यह सट्टा कोतवाली और चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे थे। इसके बाद भी न तो चक्रधर नगर पुलिस किसी प्रकार से कार्रवाई की औ ना ही कोतवाली पुलिस ने। ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या दोनों थानों की पुलिस की सेटिंग से ही सट्टा का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है।
यह आरोपी गिरफ्तार
मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सानू निवासी मधुबनपारा, मोहम्मद कलीम निवासी बाजीरावपारा, कादिर खान निवासी चांदमारी, अजय ठाकुर निवासी सोनिया, शाहरुख खान निवासी मधुबनपारा, गोकुल यादव निवासी केवड़ावाड़ी बस स्टैंड, संपत लाल साहू निवासी नया गंज, सुनील यादव निवासी पंडरीपानी, महेश जयसवाल निवासी बोईरदादर गोवर्धनपुर, मोतीचंद चौहान विनोबा नगर, बबलू पाल निवासी विनोबा नगर, दिलेश्वर भारती निवासी रामभांठा, शिव कुमार कुर्रे निवासी लक्ष्मीपुर, बैजू यादव, निवासी धांगरडिपा, जावेद अली निवासी चांदनी, हेमराज बरेठ पिता कंगालू बरेठ निवासी कबीर चौक, प्यारेलाल वारे निवासी मि_ूमुड़ा, उदय बरेठ ग्राम सुपा, जगत राम बसंत निवासी बरपाली शामिल हैं।