18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनटीपीसी से फ्लाईएश लेकर निकली ४ गाड़ी कलमी में पकड़ाई

ग्रामीणों ने गाड़ी को रोकवाकर किया पर्यावरण अधिकारी के सुपुर्द

2 min read
Google source verification
एनटीपीसी से फ्लाईएश लेकर निकली ४ गाड़ी कलमी में पकड़ाई

ग्रामीणों ने गाड़ी को रोकवाकर किया पर्यावरण अधिकारी के सुपुर्द

रायगढ़। फ्लाईएश के अवैध डंपिंग का काम रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है, एनटीपीसी से फ्लाईएश लेकर निकली ४ गाडिय़ों को अवैध डंपिंग करने के पूर्व ही कलमी में पकड़ लिया गया। अब इस मामले में पर्यावरण विभाग कार्रवाई कर रही है।
सोमवार को सुबह में फ्लाईएश से लोड ४ गाड़ी कलमी के समीप ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने पहले तो देखा कि गाड़ी कहां जा रही है गांव के बाहर सड़क किनारे रिक्त भूमि के पास ४ गाड़ी कतार में खड़ी हो गई। वहां पर पूर्व से भी फ्लाईएश कुछ मात्रा में अवैध तरीके से डंप हो चुका था। जिसको देखकर ग्रामीणों ने गाड़ी को रोककर पुछताछ किया तो पता चला कि गाडिय़ां एनटीपीसी से आ रही है। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर्यावरण विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और फ्लाईएश से लोड चारों गाड़ी को पकड़कर प्रकरण दर्ज किया गया। अब इस मामले में पर्यावरण विभाग एनटीपीसी को नोटिस जारी करने की तैयारी में है।
किया जा रहा हे आंकलन
एनजीटी द्वारा तय जुर्माना के आधार पर चारों गाड़ी में लोड फ्लाईएश को लेकर जुर्माने का आंकलन किया जा रहा है। जुर्माने का आंकलन करने के बाद एनटीपीसी को नोटिस जारी किया जाएगा।
कहीं भी कर रहे हैं डंप
पूर्व में एनटीपीसी से निकलने वाली फ्लाईएश से लोड गाडिय़ों को लेकर पुसौर क्षेत्र में आंदोलन किया गया था इस दौरान भी कई गाडिय़ों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई थी। फ्लाईएश के अवैध डंपिंग को लेकर लगातार एनटीपीसी व अन्य उद्योगों की गाडिय़ों पर कार्रवाई हो रही है बावजूद इसके उद्योग प्रबंधन अवैध डंपिंग बंद नहीं कर रहे हैं।
वर्सन
हां ग्रामीणों से सूचना मिली थी, ग्रामीणों ने गाड़ी रोककर रखी थी। कार्रवाई की गई है। ४ गाडिय़ों को पकड़ा गया था जुर्माने की कार्रवाई कर एनटीपीसी को नोटिस जारी किया जा रहा है।
अंकुर साहू, पर्यावरण अधिकारी