
ट्रेलर में कोयला लेकर आ रहे चालक ने बीच रास्ते में 10 टन कोयला बेचा, फिर मिला दिया पत्थर, पकड़ाया
रायगढ़. जांजगीर जिले से ट्रेलर में कोयला लेकर आ रहे चालक ने रास्ते में ही 10 टन कोयला को एक कोल डिपो में बेच दिया। वहीं उसी कोल डीपो से कुछ टन छाई नामक पत्थर को ट्रेलर में लोड बचे हुए कोयले में मिला दिया और घरघोड़ा के भेंगारी कंपनी में अनलोड कराने आ गया, लेकिन उसके मंसूबे पर तब पानी फिर गया जब सुपरवाइजर ने पत्थर को पहचान लिया। इसके बाद अपने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी के देते हुए चालक के खिलाफ घरघोड़ा थाने में अपराध दर्ज करा दिया।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र टंडन निवासी घरघोड़ा वार्ड क्रमांक 04 का रहने वाला है और टीआरएन प्लांट भेंगारी में कोल सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करता है। प्रार्थी प्लांट में कोयला लेकर आने वाले वाहनों की चेकिंग कर यार्ड में कोयला अनलोड कराता है। 01 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एटी 7658 का चालक नरेश टंडन निवासी ग्राम मेऊ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा एसीबी (डण्डिया) लिमिटेड गेवरा बाशरी दीपका से 31.920 एमटी कोयला लेकर टीआरएन पावर प्लांट भेंगारी आया। तभी खाली कराते समय प्रार्थी ने देखा कि कोयले में पत्थर मिली हुई थी। इसके बाद वह अपने अधिकारी इंचार्ज समशेद दइया को बताया तो वह भी आकर देखा तो कोयले में पत्थर मिला था।
ड्रायवर नरेश टंडन ने पूछताछ करने पर बताया कि वह जेठा में प्रदीप तथा शंकर के कोल डिपो में 10 टन कोयला को 15 हजार रुपए में बेच दिया है, तथा उसी प्लांट से कोयला में छाई पत्थर मिलाकर लाया है। ऐसे में घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
Published on:
02 Nov 2018 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
