
बाइक में सवार तीन लोग प्लास्टिक में भरकर ले जा रहे थे इस जंगली जानवर का मांस, पकड़ाए
रायगढ़. वन अमला ने जंगलीसूअर के मांस के साथ तीन लोगों को पकडऩे में सफलता हासिल किया है। उनके पास से तीन किलो मांस भी जब्त किया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विश्वनाथपाली के बीट गार्ड जयनाथ पन्ना, समिति अध्यक्ष सुभाष साव और सहकर्मी रामेश्वर साहू जंगल गश्त कर रहे थे। इस दौरान सांपखंड के पास एक बाइक में सवार तीन लोगों पर उनकी नजर पड़ी। वहीं तीनों की गतिविधियां उन्हें संदिग्ध लगी। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवक गोलमोल जवाब देने लगे। ऐसे में उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान तीन प्लास्टिक की थैली में मांस मिला।
Read More : पहले राउंड में ही 79 में से 15 अभ्यर्थी चुनावी मैदान से हुए बाहर, अब बचे 64, इनका नामांकन हुआ निरस्त, पढि़ए खबर...
पूछताछ करने पर जंगलीसूअर का मांस होना बताया गया। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। जहां रेंजर आरसी यादव के निर्देश पर तत्काल मौके पर रायगढ़ डिप्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा, रेंगालपाली सर्किल प्रभारी दिनबंधु प्रधान सहित अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम ने सकरबोगा निवासी भोकलो पिता हरिहर 30 साल, बनोरा निवासी शिवकुमार राणा पिता भानुप्रसाद 38 साल और सकरबोगा निवासी रंजीत पिता बोधराम भुंईहर को पकड़ कर रेंज कार्यालय लाया गया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया।
डूमरपाली के ग्रामीण से ला रहे थे मांस
जंगलीसूअर के मांस के साथ पकड़े गए आरोपियों से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वो डूमरपाली के प्रकाश गुप्ता के पास से खरीद कर ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्सर प्रकाश गुप्ता के द्वारा जंगलीसूअर का मांस बेचा जाता है। फिलहाल ऐसे में वन विभाग की टीम अब उस ग्रामीण की तलाश में जुट गई है जिसका नाम सामने आ रहा है।
Published on:
04 Nov 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
