15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में दो युवकों ने ट्रक चालक से की मारपीट, फिर ट्रक लेकर भागे, कुछ दूर जाने के बाद ये हुआ…

- पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सोनू माखिजा व कान्हा चौहान बोईरदादर बताया

2 min read
Google source verification
शराब के नशे में दो युवकों ने ट्रक चालक से की मारपीट, फिर ट्रक लेकर भागे, कुछ दूर जाने के बाद ये हुआ...

शराब के नशे में दो युवकों ने ट्रक चालक से की मारपीट, फिर लूट लिया ट्रक, कुछ दूर जाने के बाद ये हुआ...

रायगढ़. शराब का नशा दो युवकों को इस कदर चढ़ा कि उन्होंने एक ट्रक चालक से मारपीट कर नकदी व ट्रक को लूट कर भागने लगे। चूंकि लुटेरे नवसिखिये थे और ट्रक चलाना नहीं जानते थे, ऐसे में रास्ते उनका एक्सीडेंट हुआ और आरोपी पकड़ा गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा ३९४, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों आरोपियों को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बजरंग सारथी पिता छोटे लाल सारथी (२८) गांधीनगर कांसीराम चौक जूटमिल का रहने वाला है। ०३ मार्च की दोपहर वह अपने ट्रक में टारपाली मण्डी में धान लेने जा रहा था। रास्ते में गोपालपुर तालाब के पास दो युवक ट्रक सामने आकर सो गए। ऐसे में बजरंग ट्रक को रोक कर नीचे उतरा तो दोनों युवक उसके साथ हाथ-मुक्का से मारपीट करना शुरू कर दिए। वहीं बजरंग के पास रखे करीब डेढ़ हजार रुपए को लूट लिए।

इसके बाद फिर से बजरंग से मारपीट कर उसके ट्रक को भी लूट कर भागने लगे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को ट्रक चलना नहीं आता था, ऐसे में कुछ दूर जाने के बाद ट्रक चला रहे युवक ने रोड किनारे खड़ी एक ऑटो को टक्कर मार दिया। इसके बाद पुलिस पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सोनू माखिजा व कान्हा चौहान बोईरदादर बताया।

Read More : Breaking : आटो चालक ने बाइक को मारी ठोकर, परीक्षा दिलाने जा रहे दसवीं के तीन छात्र घायल, फिर ऐसे पहुंचे परीक्षा केंद्र

नहीं होती दुर्घटना तो नहीं पकड़ाते
घटना के बाद आरोपी जब ट्रक लेकर भागने लगे तो बजरंग ने वहीं के रहने वाले दो लोगों को बुला कर घटना के बारे में बताया। वहीं डायल ११२ को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद बजरंग व उसके साथी कुछ आगे बढ़े तो देखे कि उसकी ट्रक खड़ी और आरोपी ऑटो चालक से झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद सभी ने दोनों आरोपियों को घेर लिया। इसके कुछ देर बाद ही डायल ११२ व पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया।

-टारपाली धान मंडी जा रहे युवक का रास्ता रोक कर उससे मारपीट करते हुए दो युवक नकदी व ट्रक को लूट कर भाग रहे थे। चूंकि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे और ट्रक चलाना नहीं जानते थे। ऐसे में कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने एक ऑटो को टक्कर मारा और उसके चालक साथ विवाद करने लगे। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया गया। जिन्हें रिमांड में भेज दिया गया है। युवराज तिवारी, टीआई, थाना चक्रधर नगर