
कुल्हाड़ी से वार कर दो भाइयों को उतारा मौत के घाट
CG Crime News: रायगढ़। कुल्हाड़ी मार कर दो सगे भाइयों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना तमनार थाना क्षेत्र के गोढ़ी की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोढ़ी गांव निवासी शत्रुघन चौहान व उद्धव चौहान दोनों सगे भाई अलग-अलग लाश (Crime News) मिलने की सूचना तमनार पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच करते हुए इस मामले में गोढ़ी निवासी हरि उरांव को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक व आरोपी हरि उरांव के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इस विवाद में बुधवार की सुबह करीब पौने 11 बजे उसने दोनों भाइयों की हत्या कर दी। तमनार थाना प्रभारी अशोक रहटगांवकर का कहना है कि एक मृतक शत्रुघन चौहान तमनार (Raigarh Crime News) थाना का निगरानी बदमाश था। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।
Published on:
20 Jul 2023 03:51 pm

बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
