26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना आवंटन के ही सरकारी जमीन में अडाणी ग्रुप का कब्जा

पहले उद्योग का कब्जा उसके बाद विभाग ने की जमीन की मांग

2 min read
Google source verification
बिना आवंटन के ही सरकारी जमीन में अडाणी ग्रुप का कब्जा

पहले उद्योग का कब्जा उसके बाद विभाग ने की जमीन की मांग

रायगढ़। अद्यौगिक जिले के रूप में पहचान बना चुके जिले में उद्योग प्रबंधनों द्वारा खुलकर मनमानी की जा रही है। बड़े भंडार में अडाणी ग्रुप ने करीब ८ एकड़ सरकारी भूमि में बिना आवंटन के ही कब्जा कर लिया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि जब सरकारी जमीन पर उद्योग का निर्माण कर दिया गया और इस बात का खुलासा हुआ तो उद्योग विभाग ने उक्त जमीन के आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी। हांलाकि २०१२ में शुरू हुए इस प्रक्रिया में अब तक उक्त जमीन उद्योग विभाग को आवंटित नहीं हुआ है और उसमें उद्योग प्रबंधन ने कब्जा कर निर्माण भी कर दिया है।
विदित हो कि बड़े भंडार में कोरबा वेस्ट पॉवर के नाम से उद्योग पिछले लंबे समय से स्थापित है, जिसे बाद में अडाणी गु्रप ने अधिग्रहण कर लिया और वर्तमान में इसे रायगढ़ एनर्जी के नाम से संचालित किया जा रहा है। उक्त उद्योग के अंदर करीब ८ एकड़ सरकारी जमीन दबी हुई है। उक्त जमीन को उद्योग प्रबंधन ने उद्योग बाऊंड्रीवॉल कर अंदर कर लिया है और इसमें संयंत्र स्थापना व अन्य उपयोग किए जाने की बात सामने आ रही है जबकि देखा जाए तो उक्त जमीन संबंधित उद्योग को तो क अब तक उद्योग विभाग के अधिपत्य में नहीं आया है। इसके बाद भी इस सरकारी भूमि का उपयोग निजी उद्योग प्रबंधन कर रहा है और जिला प्रशासन इन सभी बातों से अवगत होते हुए भी अनभिज्ञ बना हुआ है।
कब्जा सामने आया तो विभाग ने अधिपत्य में मांगा जमीन
वर्ष २०१०-११ में जब इस बात का खुलासा हुआ कि सरकारी जमीन उद्योग में दब गई है तो उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक ने २० अक्टूबर २०१० को पत्र क्रमांक १०७/अधोविक/भू.अ. २०१०, १४७०५ के आधार पर जिला प्रशासन को एक पत्र लिखकर उक्त सरकारी जमीन का अधिपत्य उद्योग विभाग को देने के लिए पत्र लिखा ताकि उद्योग विभाग इस जमीन को संबंधित उद्योग को आवंटित कर सके। इसके लिए कलेक्टर कोर्ट में प्रक्रिया भी शुरू हुआ लेकिन यह प्रक्रिया आधे रास्ते में लटक गई।
न आया प्रतिवेदन न हुआ आदेश
ग्राम बड़े भंडार, छोटे भंडार और सरवानी की करीब ८ एकड़ सरकारी जमीन का अधिपत्य देने के लिए प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन इसमें कलेक्टर कोर्ट से एसडीएम और तहसीलदार को ८ नवंबर २०१० को जांच प्रतिवेदन के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन आज तक न तो जांच प्रतिवेदन आया न ही इसमें कोई आदेश हुआ, इसके बाद भी उक्त जमीन में वर्तमान में अडाणी ग्रुप के रायगढ़ एनर्जी का का कब्जा है।
किस गांव का कितना जमीन
बड़े भंडार - ०.०४५ हेक्टेयर
छोटे भंडार - ०.२२७ हेक्टेयर
सरवानी - २.६१० हेक्टेयर
वर्सन
यह काफी पुराना मामला है मेरे संज्ञान में नहीं है। लेकिन ऐसा हो नहीं सकता है। फिर भी मै दिखवाता हूं, प्रकरण निकालकर जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
गगन शर्मा, एसडीएम रायगढ़