24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुट्टी के आवेदन में हस्ताक्षर नहीं होने की बात पर निगम के एई व कर्मचारी संघ अध्यक्ष आपस में भिड़े

Employee Corner: मौजूद अन्य कर्मचारियों की मदद से विवाद हुआ शांत, इससे पहले भी सारथी रह चुके हैं विवादों में

2 min read
Google source verification
छुट्टी के आवेदन में हस्ताक्षर नहीं होने की बात पर निगम के एई व कर्मचारी संघ अध्यक्ष आपस में भिड़े

छुट्टी के आवेदन में हस्ताक्षर नहीं होने की बात पर निगम के एई व कर्मचारी संघ अध्यक्ष आपस में भिड़े

रायगढ़. नगर निगम के एई और कर्मचारी संघ अध्यक्ष के बीच जमकर तकरार हुआ। दोनों के बीच गाली गलौज के साथ धरपकड़ की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। हालांकि यह विवाद आगे बढ़ता इससे पहले ही आसपास मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किऐ। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के एई आईपी सारथी ने एक छुट्टी का आवेदन दिया है। यह प्रकरण नगर निगम के कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल बाजपाई की शाखा में है। बताया जा रहा है कि उक्त आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं हुआ था और फाइल आगे नहीं बढ़ पाई थी।

Read More: भालू हमले में दो लोगों की मौत, बिलासपुर-रायपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम की मदद से विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा
इस बात को लेकर आईपी सारथी दोपहर के समय अनिल बाजपाई के चेंबर पहुंचे और आवेदन के संबंध में पूछताछ करने लगे। इस समय दोनों के बीच पहले हल्का विवाद हुआ। वहीं कुछ देर बाद देखते ही देखते दोनों उग्र हो गए और दोनों के बीच धरपकड़ की स्थिति भी निर्मित हो गई। ऐसे में वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने दोनों को शांत कराया। हालांकि दोनों मानने के लिए तैयार ही नहीं थे, लेकिन कर्मचारियों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल बाजपाई के द्वारा नगर निगम आयुक्त से शिकायत की गई है और आईपी सारथी का तबादला किए जाने की मांग भी की है।

पहले भी विवादों में रहे हैं सारथी
नगर निगम के एई सारथी का यह नया मामला नहीं है। इससे पहले भी सारथी विवादों में रह चुके हैं। करीब एक साल पहले ही एक महिला ने आईपी साक्षी के खिलाफ शिकायत की थी यह मामला जूट मिल थाने में दर्ज दिखाया गया था। इससे पहले भी एक मामला और होने की बात कही जा रही है।