
Agniveer Recruitment: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की पोल पहले दिन ही खुल गई। रेलवे स्टेशन से कोई पैदल स्टेडियम जाते हुए दिखा तो कई लोग निगम के कचरा गाड़ी में खड़े होकर स्टेडियम पहुंच गए।
अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जिला प्रशासन पखवाड़े भर पूर्व से ही पूरी व्यवस्था करने का दावा कर रही है, लेकिन पहले दिन रात में अव्यवस्थाएं देखने को मिली। केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में आए कुछ अभ्यर्थियों को पैदल ही रात के करीब 11 बजे स्टेडियम की ओर जाते देखा गया। वहीं चक्रपथ में भी कई अभ्यर्थियों को पैदल जाते हुए देखा गया।
Agniveer Recruitment: अभ्यर्थियों से जब वाहन सुविधा के बारे में पूछा गया तो उन्होने वाहन की जानकारी न होना बताए। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि स्टेशन में इसकी कोई जानकारी नहीं होने के कारण हम पैदल ही जा रहे हैं। वहीं देर रात में कुछ युवकों को कचरा गाड़ी में खड़े होकर स्टेडियम पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ है। इधर निगम के अधिकारियों का कहना था कि अभ्यर्थियों को स्टेडियम पहुंचाने के लिए 4 वाहनों की व्यवस्था की थी।
सारंगढ़ बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में 1-1 बस व केवड़ा बस स्टैंड में 2 बस की व्यवस्था की गई थी। उक्त वाहन जब बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से अभ्यर्थियों को लेकर रवाना होती थी और इस बीच दूसरी ट्रेन या बस आने पर उसमें आने वाले अभ्यर्थियों को बस सेवा की जानकारी देने वाला वहां कोई नहीं होता था।
Updated on:
05 Dec 2024 02:15 pm
Published on:
05 Dec 2024 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
