
अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस १२ घंटा देरी से पहुंची रायगढ़
रायगढ़. यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी परिचालन से अब यात्रियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। ऐसे में अहमदाबाद से चलकर हावड़ा तक जाने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस १२ घंटे देरी से रायगढ़ पहुंचते ही यात्री उग्र हो गए और इंजन के सामने बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस व अधिकारियों की काफी समझाईश के बाद करीब ३० मिनट देरी से रवाना किया गया।
गौरतलब हो कि विगत कई माह से यात्री ट्रेनों की चाल इतनी बिगड़ी हुई है कि दिन में आने वाली ट्रेन रात को पहुंच रही है और रात को आने वाली दूसरे दिन शाम को पहुंच रही है, जिसके चलते अब ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री भी त्रस्त हो चुके हैं, जिससे लगातार आंदोलन भी किया जा रहा है। इसके बाद भी परिचालन में किसी भी तरह की सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अहमदाबाद से चलकर हावड़ा तक जाने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस जिसका रायगढ़ में पहुंचने का समय रात के ३.४७ बजे है, लेकिन यह ट्रेन बुधवार को शाम करीब ४ बजे रायगढ़ प्लेटफार्म पर पहुंची, जिससे नाराज यात्रियों ने यहां ट्रेन रुकते ही इंजन के सामने पहुंच गए और रेल प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था कि एक तो ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन बंद है, वहीं जो ट्रेने चल रही है उसको भी १० से १२ घंटा देरी से चलाया जा रहा है। जिससे यात्री समय से अपने गंतब्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। साथ ही इस ट्रेन में सवार ज्यादातर यात्री कोलकाता में होने वाले दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, इनका कहना था कि अगर समय से चली होती तो दोपहर डेढ़ बजे तक पहुंच गई होती, जिससे अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाते, ऐसे में ट्रेन के लेट होने के कारण इनका त्यौहार पूरी तरह से खराब हो गया है। वहीं रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने हो रहे आंदोलन की सूचना मिलते ही आरपीएफ-जीआरपी के साथ अन्य रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर यात्रियों को समझाईश दी गई, लेकिन इनका कहना था कि या तो ट्रेन को समय से चलाया जाए साथ ही अगर समय से नहीं चल पा रही है तो यात्रियों को टिकट का तीनगुना किराया रेलवे वापस करें।
महिला यात्री की बिगड़ी थी तबीयत
इस संबंध में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि अहमदाबाद से एक गर्भवती महिला भी ट्रेन में बैठी थी, जिसको कोलकाता जाना था, लेकिन ट्रेन के विलंब से चलने के कारण ट्रेन ेंउसकी तबीयत बिगड़ गई थी। हालांकि उसके आगे स्टेशन में उसके पहचान वाले थे तो दवाई उपलब्ध कराया, तब जाकर उसे राहत मिली। वहीं यात्रियों का कहना था कि उक्त ट्रेन अहमदाबाद से ही देरी से रवाना हुई थी, लेकिन वहां से चलने के बाद अलग-अलग स्टेशनों में इसे घंटों खड़ी कर मालगाडिय़ों को निकाला जा रहा था, जिसके चलते लगातार विलंब हो रहा है।
आधा घंटा खड़ी रही ट्रेन
गौरतलब हो कि ट्रेन रायगढ़ पहुंचते ही उमस व गर्मी से बेहाल यात्रियों में इतना आक्रोश बढ़ गया था कि उन्होंने ट्रेन रुकते ही तत्काल उतर गए और इंजन के सामने आकर बैठ गए, इस दौरान यात्रियों का मांग था कि घंटों विलंब से चलने वाली ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को रेलवे विभाग टिकट के तीन गुना राशि वापस करें, तब ट्रेन को आगे जाने देंगे।
अधिकारियों ने दी समझाईश
गौरतलब हो कि रायगढ़ में स्टेशन में ट्रेन के सामने हो रहे आंदोलन की जानकारी मिलते ही डिप्टी स्टेशन मास्टर एसएस महापात्रे व आरपीएफ प्रभारी राजेश वर्मा भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाते हुआ कहा कि उक्त ट्रेन वहीं विलंब से चल रही है, जिसके चलते यहां से कुछ नहीं हो सकता, ऐसे में अगर यहां और बिलंब होगी तो आगे चलते ज्यादा दिक्कत होगी, साथ ही डिप्टी स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दिया, जिसके बाद समस्या दूर करने का आश्वासन मिलने के बाद वहां से यात्री हटे और ट्रेन आगे बढ़ सका।
Published on:
05 Oct 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
