
उज्ज्वला कनेक्शन वापस मांगने पर भड़की महिलाएं, कहा हम आग जलाना भी जानती हैं और आग लगाना भी
रायगढ़. उज्ज्वला कनेक्शन के वापस मांगे जाने पर महिलाएं भड़क गई हैं उनका कहना है कि जब वापस ही लेना था तो हमें यह कनेक्शन दिया क्यों गया, हम इसे किसी भी हाल में वापस नहीं करेंगे दूसरी ओर एजेंसी संचालकों का कहना है कि यदि महिलाओं ने कनेक्शन वापस नहीं किया तो गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया जाएगा.
इधर नाराज महिलाओं ने यह भी चेतावनी दी है कि वह घरों के चूल्हे में आग जलाती भी है और आग लगाना भी जानती हैं. दरअसल इस मामले का खुलासा कब हुआ जब शहर के वार्ड नंबर 12 व 13 की महिलाएं रायगढ़ गैस सर्विस के एजेंसी में पहुंच गई थी इसमें ऐसी कुछ महिलाएं थी जिनको उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन आवंटित किया जा चुका है वहीं कुछ ऐसी महिलाएं थी जिन्होंने हाल फिलहाल में ही इसका फॉर्म भरा है और गैस लेने की तैयारी में है इसके लिए महिलाओं की ओर से पूरी प्रक्रिया की जा चुकी है, लेकिन जब वह गैस एजेंसी कार्यालय इस योजना के तहत कनेक्शन लेने पहुंची तो बताया गया कि उन्हें कनेक्शन नहीं मिलेगा जब महिलाओं ने सवाल उठाया तो यह कहा गया कि यह कनेक्शन सिर्फ एससी और एसटी के लिए था ओबीसी को जो दिया गया है उसे वापस लेना है इसके बाद महिलाएं भड़क गई थी.
उन्होंने एजेंसी संचालक को साफ साफ शब्दों में कह दिया कि वह किसी भी हाल में अपने कनेक्शन को वापस नहीं करेंगे साथ ही महिलाओं ने हंगामा मचाना भी शुरू कर दिया था मौके पर कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष जयंती द्वार भी पहुंच गए थे जहां महिलाओं ने उन्हें इसकी पूरी जानकारी दी.
ऐसे में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंत रैकवार ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय ऐसे अटपटे फैसले करना भाजपा सरकार की आदत में शुमार है पिछले चुनाव में भी बड़ी संख्या में राशन कार्ड बनवा दिए गए थे लेकिन चुनाव के खत्म होने और सरकार के सत्ता में आने के बाद अधिकांश राशन कार्ड को काट दिया गया.
सरकार एक बार फिर से ऐसा ही खेल उज्ज्वला योजना के तहत खेल रही है. दूसरी ओर जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से यह बताया जा रहा है कि विभाग के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्डधारी हितग्राही HD वह ऐसी महिलाओं को कनेक्शन दिया जाना है लेकिन इस योजना के तहत ओबीसी को आवंटित किया जा चुका है ऐसे में इन हितग्राही महिलाओं से गैस कनेक्शन वापस मांगे जा रहे हैं वही नए गैस कनेक्शन आवंटित करने के लिए जितने भी ओबीसी हितग्राही को फॉर्म भरवाया गया है उन्हें नहीं दिया जा रहा है उनका आवंटन रोक दिया गया है.
Published on:
21 Aug 2018 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
