
मालखरौदा क्षेत्र की एक और छात्रा को डेंगू का डंक, अस्पताल में चल रहा इलाज
जांजगीर-चांपा. जिले के मालखरौदा निवासी भिलाई में अध्ययनरत एक छात्रा डेंगू की चपेट में आई है, जिसका इलाज परिजन बिलासपुर के श्रीराम केयर हास्पिटल में करा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि कोचिंग के दौरान 17 अगस्त को बीमार होने की सूचना पर छात्रा का ब्लड टेस्ट कराया गया, जिसमें डेंगू होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।
प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है। इस बीमारी का मुख्य केंद्र भिलाई को माना जा रहा है, जहां के रहवासी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और वहां जो बाहर से जा रहे हैं, वे भी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में मालखरौदा मिशन चौक निवासी दीपक मित्रा की पुत्री दीपाली मित्रा भी भिलाई में नीट की कोचिंग करने गई है। दीपक पेशे से शिक्षक हैं, जिसकी पदस्थापना मालखरौदा ब्लाक के बड़ेसीपत में व्याख्याता के पद पर है।
भिलाई के सचदेवा कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत छात्रा दीपाली की तबीयत 17 अगस्त को बिगड़ी। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। छात्रा के पिता दीपक तत्काल भिलाई से छात्रा को लेकर बिलासपुर आ गए और वहां श्रीराम केयर हास्पिटल में उसका चेकअप कराया। जांच में डेंगू की पुष्टि होते ही परिजनों के होश उड़ गए और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज प्रारंभ कराया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा की स्थिति अब बेहतर है, लेकिन लगातार डॉक्टर की निगरानी में है, जिससे दीपाली को घर जाने छुट्टी नहीं मिली है।
एक छात्रा की हो चुकी है मौत
जिले के मालखरौदा विकासखंड की ही एक छात्रा की मौत डेंगू की वजह से हो चुकी है। मालखरौदा के बसंतपुर गांव की छात्रा संगीता पटेल की सक्ती के एक चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा था, लेकिन हालत लगातार खराब होने पर बिलासपुर रिफर किया गया, जहां किम्स अस्पताल में इलाज किया गया। वहां इलाज के दौरान संगीता की मौत हो गई। इसके अलावा भी जिले से दो लोगों की जांच रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव मिला है।
Published on:
21 Aug 2018 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
