
रायगढ़. पूरे परिवार के साथ गांव में पाल्हा देखने गए एक व्यक्ति के सूने मकान में धावा बोलते हुए दो युवकों ने परछी में रखे चार कट्टा धान और टीवी रिसीवर को चुरा लिया था। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने थाने में की थी। विवेचना के दौरान दो संदेही युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के घर से चुराए हुए सामानों को जब्त कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों को रिमांड में जेल भेज दिया गया है। घटना सरिया थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खैरगढ़ी निवासी प्रार्थी विपिन सोना पिता अलाल सोना 48 वर्ष 24 मार्च की रात्रि पूरे परिवार के साथ गांव में हो रहे पाल्हा कार्यक्रम को देखने गया था। भोर में घर लौटने के बाद सुबह प्रार्थी के घर वालों ने देखा कि परछी में रखे चार कट्टा स्वर्णा धान व टाटा स्काई कंपनी का टीवी रिसीवर गायब है। इसके बाद प्रार्थी ने इसकी सूचना थाने में दी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457ए 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी। वहीं 26 मार्च को पुलिस ने गांव के ही दो संदेहियों को पकड़ा।
इसके बाद पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी मनोज यादव पिता लालाराम यादव 23 वर्ष तथा विजय भोजय पिता रेशम भोय 25 वर्ष ने अपना जुर्म कुबुल कर लिया। वहीं आरोपियों ने बताया कि चोरी किए सामन को दोनों ने आपस में बांट कर अपने-अपने घर में छिपाकर रखा है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के घर से चोरी किए सामान को जब्त किया है, वहीं दोनों आरोपियों को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
Published on:
26 Mar 2018 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
