
बहन पर टांगी से जानलेवा हमला कर जाते-जाते बोला भाई , अगली बार आऊंगा तो यहां कोई जिंदा नहीं बचेगा, पढि़ए पूरी खबर...
रायगढ़. यह कोई कहानी नहीं हकीकत है जिसे परिवार के लोगो ने हल्के में ले लिया। बचपन से ही गुस्सैल और सनकी होने के बावजूद घरवालों ने कोई कदम नहीं उठाया जिसका खामियाजा आज पूरे परिवार को उठाना पड़ रहा है।
एक युवक ने अपनी छोटी बहन पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकार के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलगीटार निवासी अंकिता गिरी 16 वर्ष पिता गौरीशंकर गिरी रविवार को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच घर में अपने परिवार के साथ बैठी हुई इस दौरान उसका भाई राहुल गिरी घर के बरामदे में बैठकर टांगी से फर्श को तोड़ रहा था, वहीं यह भी बोल रहा था कि मैं एक दिन सबको जान से मार दूंगा।
इस बीच फर्श को फोड़ते हुए देखकर राहुल की मां रुकमणी गिरी ने मना किया। इस बीच राहुल आक्रोश में आकर अपनी मां को मारने के लिए दौड़ाने लगा। जिससे उसकी मां तो घर से भाग गई। इसके बाद उसने अपनी बड़ी बहन फिर पत्नी को दौड़ाने लगा। इस दौरान इन दोनों ने भी घर से निकल गए। इस बीच उसकी छोटी बहन अंकिता हाथ जोड़ते हुए बोली नहीं भाई मैं पांव पड़ रही हूं घर वालों को क्यों मारने के लिए दौड़ा रहे हो। इस बात से राहुल और आक्रोश में आ गया और अंकिता के जांघ पर टांगी से जोरदार हमला कर दिया। जिससे अंकिता लहुलुहान हालत में वहीं पर गिर कर चिल्लाने लगी।
इस बीच राहुल ने तत्काल उसके पीठ पर टांगी से हमला कर दिया। इसके बाद उसके गर्दन पर दो वार कर दिया। जिससे अंकिता छटपटाने लगी। इसके बाद राहुल घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं जाते-जाते यह भी बोल गया कि अगले बार आऊंगा तो यहां कोई जिंदा नहीं बचेगा। उसके जाने के बाद उसके परिजन घर में आए इस दौरान अंकिता के पिता खेत में काम करने के लिए गया था। सूचना के बाद पिता गौरीशंकर ने तत्काल अंकिता को लेकर रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रविवार को दोपहर 3बजे पहुंचा। जहां उसका उपचार जारी है।
अपने घर में चोरी कर हुआ था फरार
इस संबंध में जब उसके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज से आठ साल पहले राहुल अपने ही घर में चोरी किया। इसके बाद फरार हो गया था। इस दौरान वह मुंबई में जाकर करीब ६ साल तक रहा। इसके बाद दो साल पहले वह फिर घर आया इस बीच जब भी उसे कोई काम करने के लिए बोला जाता था तो वह गुस्से में लाल हो जाता था।
25 दिन पहले हुई है शादी, पर नहीं सुधरा
राहुल के पिता गौरीशंकर गिरी ने बताया कि राहुल की रवैया ठीक नहीं लगने के कारण कुछ लोगों ने कहा कि अगर इसकी शादी हो जाएगी तो यह अपनी जिम्मेदारी समझकर ठीक से रहने लगा। जिससे 25 अप्रैल 2018 को इसकी शादी भी करवा दी गई, लेकिन इसके बाद वही हाल था और रविवार को एकाएक पूरे परिवार को मारने का भी प्लान बना लिया।
Published on:
22 May 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
