
दोस्तों के साथ मिलकर चाची की कर दी हत्या...3 आरोपी गिरफ्तार
CG Crime News: रायगढ़। जमीन संबंधी बात को लेकर उपजे विवाद में भतीजे ने अपनी चाची को इस कदर पीटाई कर दिया कि उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजोरी निवासी बन्धेराम कुजूर अपनी (55 वर्षीय) पत्नी सोमो बाई और बेटे के साथ पूंजीपथरा में रहते हुए रोजी मजदूरी करता था और खेती के समय में अपने परिवार को लेकर गृहग्राम सोनाजोरी जाकर खेती करता था। ऐसे में (Raigarh Crime News) बन्धेराम और सोमो बाई पिछले कुछ दिनों से सोनाजोरी गए थे। इस दौरान बन्धेराम का उसके भतीजे अलविस कुजूर पिता सोमेश के साथ जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया।
ऐसे में रविवार दोपहर में सोमो बाई और अलविस के बीच विवाद बढ़ गया, जिससे नाराज भतीजे ने आव देखा न ताव और हाथ-मुक्के से चाची की पिटाई कर दी। इतने में भी जब मन नहीं भरा तो अलविस ने पांव से दबाते हुए उसकी जान ले ली। और गांव में घुमकर अन्य ग्रामीणों (CG Hindi News) को बताने लगा कि आज अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया है। ऐसे में रात में जब सरपंच को पता चला कि हत्या हो गई है तो उसने इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दिया जिससे पुलिस (Crime News) मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेजा जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया।
Published on:
19 Jul 2023 05:39 pm

बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
