31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों के साथ मिलकर चाची को जमकर पीटा, फिर पांव से गला दबाकर कर दी हत्या…3 आरोपी गिरफ्तार

Raigarh Crime News: जमीन संबंधी बात को लेकर उपजे विवाद में भतीजे ने अपनी चाची को इस कदर पीटाई कर दिया कि उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Aunt killed by nephew, 3 accused arrested

दोस्तों के साथ मिलकर चाची की कर दी हत्या...3 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: रायगढ़। जमीन संबंधी बात को लेकर उपजे विवाद में भतीजे ने अपनी चाची को इस कदर पीटाई कर दिया कि उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजोरी निवासी बन्धेराम कुजूर अपनी (55 वर्षीय) पत्नी सोमो बाई और बेटे के साथ पूंजीपथरा में रहते हुए रोजी मजदूरी करता था और खेती के समय में अपने परिवार को लेकर गृहग्राम सोनाजोरी जाकर खेती करता था। ऐसे में (Raigarh Crime News) बन्धेराम और सोमो बाई पिछले कुछ दिनों से सोनाजोरी गए थे। इस दौरान बन्धेराम का उसके भतीजे अलविस कुजूर पिता सोमेश के साथ जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया।

यह भी पढ़े: बारह वर्ष से एक ही आंख के भरोसे दुनिया देख रहा हरिश्चंद्र, परिजनों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

ऐसे में रविवार दोपहर में सोमो बाई और अलविस के बीच विवाद बढ़ गया, जिससे नाराज भतीजे ने आव देखा न ताव और हाथ-मुक्के से चाची की पिटाई कर दी। इतने में भी जब मन नहीं भरा तो अलविस ने पांव से दबाते हुए उसकी जान ले ली। और गांव में घुमकर अन्य ग्रामीणों (CG Hindi News) को बताने लगा कि आज अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया है। ऐसे में रात में जब सरपंच को पता चला कि हत्या हो गई है तो उसने इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दिया जिससे पुलिस (Crime News) मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेजा जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया।

यह भी पढ़े: लो आ गई बंपर नौकरी.. 2 हजार 172 पदों पर होगी सीधी भर्ती, दस्तावेज जमा करते ही मिलेगी जॉब, देखें तारीख

Story Loader