
रहे अलर्ट : जड़ी-बुटी बेचने के बहाने युवक करने लगा छेडख़ानी
रायगढ़. जड़ी बुटी बेचने के लिए बिहार प्रांत से आए दो युवकों में से एक युवक द्वारा ग्रामीण महिला से छेडख़ानी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना में महिला के साथ उसके गांव के कुछ ग्रामीण आकर बताए कि गांव में जड़ी-बुटी बेचने आए दो लड़कों में से एक लड़के ने महिला के साथ छेडख़ानी की है। घटना के संबंध में पीडि़त महिला बताई कि बीते 27 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे दो लड़के जड़ी बूटी दवा बेचने आए थे जिन्हें महिला के द्वारा अपनी बीमारी के बारे में बताई और दवा के बारे में पूछी तो एक लड़का बीमारी की दवा बताया। जिसे तेल के साथ मालिश करने पर ठीक हो जाएगा बोला और पैर की मालिश करने के दौरान गंदी नियत से छेडख़ाड़ शुरू कर दी, तब चिल्लाई तो पति आए और लड़के को पकड़े। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम सोल्जर महतो निवासी बिहार का रहने वाला बताया। घटना के बाद आसपास रहने वाले गांव के लोग आ गए जिन्हें घटना बताकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। पीडि़त महिला के लिखित आवेदन पर छेडख़ानी करने वाले लड़के सोल्जर महतो निवासी बिहार के विरूद्ध धारा 354 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सोल्जर महतो पिता शंख महतो 19 साल निवासी अलीनगर, गोठान वार्ड नं. 07 जिला वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव के निर्देशन पर कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक प्रकाश गिरी, ओशनिक विश्वाल की अहम भूमिका रही है।
Published on:
28 Sept 2022 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
