
भालू हमले में दो लोगों की मौत, बिलासपुर-रायपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम की मदद से विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा
रायगढ़. छोटे देवगांव में भालू (Bear) ने दो लोगों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौत हो गई। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। वहीं वन विभाग के लिए भी भालू को पकडऩा चुनौती से कम नहीं था। वन मंडलाधिकारी रायगढ़ के द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों से इस गंभीर मामले को लेकर चर्चा की गई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद बिलासपुर और रायपुर से एक्सपर्ट डॉक्टरों व रेस्क्यू टीम को बुलाया गया था। रविवार की सुबह भालू को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया गया है। वहीं उसे बिलासपुर कानन पेंडारी भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह खरसिया से 18 किमी दूर छोटे पंडरमुड़ा में रहने वाला फागू राम अपनी पत्नी के साथ खरसिया रेंज के छोटे देवगांव लकड़ी बीनने गया था। इस दौरान भालू (Bear) ने दंपती पर हमला कर दिया। फागू राम की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसकी पत्नी किसी तरह से वहां से जान बचाकर भाग निकली।
Read More: हवा से बातें करते हुए भाग रहा था ट्रक चालक, एएसआई की पड़ी नजर तो किया पीछा, पकड़ में आने के बाद चालक ने कहा- एक युवक की ले ली है जान
इसके कुछ देर बाद ही उसी भालू ने जंगल की तरफ आ रहे गेंदा सिंह के ऊपर भी हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। एक ही दिन में भालू ने दो लोगों को मौत की नींद सुलाने से पूरे वनमंडल में हड़कंप मच गया था। वहीं लोगों को जंगल तरफ जाने से भी मना किया गया था। बिलासपुर और रायपुर से रेस्क्यू टीम को बुलवा कर रायगढ़ वन मंडल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मौके की तलाश कर रहे संयुक्त टीम को रविवार की सुबह मौका मिला। इसके बाद भालू को ट्रैंकुलाइजिंग गन से बेहोश कर पकड़ा गया। इसके बाद उसे बिलासपुर कानन पेंडारी भेज दिया गया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो कुछ दिनों तक भालू को अलग रख कर उसकी हरकतों को देखा जाएगा, इसके बाद उसे अन्य भालुओं के साथ विचरण करने के लिए छोड़ा जाएगा।
-बिलासपुर-रायपुर से आए एक्सपर्ट डॉक्टरों व रेस्क्यू टीम के साथ संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चला कर शनिवार की रातभर भालू को पकडऩे का प्रयास किया गया। आखिरकार रविवार की सुबह टीम को मौका मिलते ही ट्रैंकुलाइज कर भालू को पकड़ा गया है। जिसे कानन पेंडारी बिलासपुर भेज दिया गया है। एचसी पहारे, एसडीओ खरसिया रेंज
Published on:
22 Dec 2019 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
