रायगढ़. शुक्रवार को कुम्हारपारा के समीप मोहल्ले से लोगों ने भोजली विसर्जन कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा निकाली। इस अवसर पर श्रद्धालु बूढ़ी माई मंदिर तक भजन-कीर्तन करते नाचते-गाते हुए पहुंचे। वहीं पूजा अर्चना के बाद भोजली का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने भोजली का विसर्जन किया, वहीं मां से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पुरुष, महिला के साथ ही मोहल्ले के बच्चे भी शामिल थे।