24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री ओपी चौधरी की पहल.. इन 9 मैदानों में तैयार किया जा रहा बॉक्स क्रिकेट कोर्ट, खर्च होंगे 3.67 करोड़ रुपए

Raigarh Box cricket court: 1 मैदान सहित कुल 9 स्थानों में यह बॉक्स क्रिकेट कोर्ट तैयार किया जाएगा। इसमें रात में भी खिलाड़ियों के प्रेक्टिस करने के लिए लाईट के साथ सॉफ्टवेयर बेस्ड स्पॉट बुकिंग की सुविधा होगी..

2 min read
Google source verification
court_cricket.jpg

CG Box cricket Graund: शहर के 8 मैदान एवं नगर पंचायत पुसौर के 1 मैदान सहित कुल 9 स्थानों में यह बॉक्स क्रिकेट कोर्ट तैयार किया जाएगा। इसमें रात में भी खिलाड़ियों के प्रेक्टिस करने के लिए लाईट के साथ सॉफ्टवेयर बेस्ड स्पॉट बुकिंग की सुविधा होगी।

इसी तरह 10 जगहों पर बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए जाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से शहर के संजय मैदान रामभांठा, रामलीला मैदान, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान, रायगढ़ स्टेडियम बोइरदादार, नटवर स्कूल मैदान जैसे स्थान शामिल हैं। इसके साथ ही विभिन्न खेल मैदानों में बाउंड्रीवाल भी तैयार किए जाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी। डीएमएफ मद से उक्त कार्य कराए जाएंगे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गत दिवस रायगढ़ प्रवास के दौरान इन खेल अधोसंरचनाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर तत्काल कार्य प्रारंभ कराया जाए। जिससे शहर के खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को इन सभी सुविधाओं का लाभ जल्द मिल सके। इससे खिलाड़ियों में काफी खुशी देखी जा रही है।


कहां क्या होगा काम

स्वीकृत कार्यों में संजय मैदान रायगढ़ में 49.80 लाख रुपए की लागत से बाउण्ड्रीवाल फेसिंग लाईट आदि निर्माण कार्य, संजय मैदान रायगढ़ में 8.71 लाख रुपए की लागत से बैंडमिटन कोर्ट व 20.33 लाख रुपए की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में 8.71 लाख रुपए की लागत से बैंडमिटन कोर्ट व 20.33 लाख रुपए की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य किया जाएगा।

इसी तरह रामलीला मैदान रायगढ़ में 8.71 लाख रुपए की लागत से बैंडमिटन कोर्ट व 20.33 लाख रुपए की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य, पालीटेक्निक कालेज मैदान में 8.71 लाख रुपए की लागत से बैंडमिटन कोर्ट सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल से शहर के विभिन्न खेल मैदानों को संवारने और बेहतर खेल सुविधाएं मुहैय्या कराने के उद्देश्य से 3.67 करोड़ की लागत से खेल अधोसंरचना तैयार होने जा रही है। शहर में पहली बार युवाओं के रुचि को ध्यान में रखते हुए आधुनिक बॉक्स क्रिकेट कोर्ट बनाए जाएंगे।