18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को लात-घूसे व डंडे से पीटा, अपराध दर्ज

- एक अन्य मामले में ट्रैक्टर खड़ी करने की बात पर एक व्यक्ति ने वृद्ध की घर घुसकर पिटाई कर दी

2 min read
Google source verification
घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को लात-घूसे व डंडे से पीटा, अपराध दर्ज

घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को लात-घूसे व डंडे से पीटा, अपराध दर्ज

रायगढ़. घरेलू विवाद में देवर ने लात-घूसे व डंडे से अपनी भाभी की पिटाई कर दी। इस घटना में आरोपी की भाभी के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर रूप से चोट आई है। महिला के मुलाहिजा रिपोर्ट में उसके हाथ की कलाई में फ्रैक्चर होना पाया गया है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 325 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

घटना जूटमिल चौकी क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर की रात्रि गढ़उमरिया निवासी सुशील कुर्रे ने घरेलू विवाद में अपनी भाभी किरणलता कुर्रे पति सुनील कुर्रे 28 वर्ष की हाथ-मुक्का, लात व डंडे से पिटाई कर दी। इस घटना से महिला को काफी चोट आई थी। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट में महिला के दाहिने हाथ की कलाई में फ्रैक्चर होना पाया गया। ऐसे में पुलिस ने आरोपी सुशील कुर्रे के खिलाफ धारा 325 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं मामले को विवेचना में लिया गया है।

Read More : पत्नी से हुई छेडख़ानी को बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, रात में टांगी से हमला कर उतारा मौत के घाट

वहीं एक अन्य मामले में ट्रैक्टर खड़ी करने की बात पर एक व्यक्ति ने वृद्ध की घर घुसकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद से वृद्ध के परिवार वाले भयभीत हो गए हैं। फिलहाल घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हलधर प्रसाद पटेल पिता शिव लाल पटेल 63 वर्ष खेती किसानी का काम करता है। 26 सितंबर की रात्रि 09 बजे वह अपने ट्रैक्टर वाहन को घर के बाहर गली में खड़ी किया था। तभी वहां पर उसका पड़ोसी इच्छाराम पटेल आ गया और ट्रैक्टर खड़ी करने की बात को लेकर विवाद करते हुए वृद्ध के घर में घुस गया।

इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्के से वृद्ध की जमकर पिटाई कर दिया। वृद्ध को मार खाता देख उसकी पत्नी व बहू ने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। इस घटना से वृद्ध के परिवार वाले भयभीत हो गए हैं। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 452 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।