14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में चल रहा था घिनौना काम, एक युवती व तीन युवकों को पुलिस ने घेर कर पकड़ा

- दो माह में सारंगढ़ पुलिस की पीटा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई

3 min read
Google source verification
खेत में चल रहा था घिनौना काम, एक युवती व तीन युवकों को पुलिस ने घेर कर पकड़ा

रायगढ़. बंधापाली गांव के खेत स्थित एक झोपड़ी के बरामदे में एक लड़की व तीन लड़के अनैतिक कार्य कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरते हुए आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। अचानक हुए इस कार्रवाई से पुरुष दलाल व इस स्केंडल में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया। उन्हें इस बात की भनक तक नहीं हुई कि पुलिस उन्हें घेर रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया है। घटना सारंगढ़ थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि सारंगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मल्दा के पास स्थित बंधापाली गांव के एक खेत में सैक्स रेकैट चल रहा है। सूचना मिलते ही सारंगढ़ टीआई गोपाल धुर्वे व सारंगढ़ एसडीओपी तथा पुलिस बल मौके पर पहुंची। इसके बाद घेराबंदी करते हुए खेत स्थित एक झोपड़ी के बरामदे में तीन युवक व एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।

पुलिस को देख आरोपियों के बीच हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पकड़े गए आरोपियों में पुरूष दलाल विद्याधर चौहान 29 वर्ष निवासी सालर, प्रवेश तिवारी 21 वर्ष निवासी बड़े मठ सारंगढ़, विकास जायसवाल 20 वर्ष निवासी बाबा कुटीर सारंगढ़ तथा एक युवती 19 वर्ष निवासी दुर्ग शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

पुलिस ने भेजा प्वाइंटर
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने एक प्वाइंटर तैयार किया था। जोकि घटना दिनांक को रात्रि दस बजे विद्याधर के पास गया। वहीं खुद को कस्टमर बताते हुए विद्याधर को 500 रुपए का नोट दिया। इसके बाद विद्याधर उसे खेत में बने झोपड़ी में ले गया। जहां एक युवती व दो युवक पहले से मौजूद थे। तभी प्वाइंटर ने टॉर्च दिखाकर पुलिस को सिग्लन दिया और देखते ही देखते चारों तरफ से पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। वहीं पुलिस को घटना स्थल से शराब की बोतलें व आपित्तजनक वस्तुएं मिली है।

बाहर से बुलाता था लड़कियां
पुलिस ने बताया कि दलाल विद्याधर चौहान कई सालों से बाहर से लड़कियां बुलाकर उनसे धंधा करवाता था। इस बार भी मामले में शामिल युवती को उसने दुर्ग से बुलाया था। वहीं सारंगढ़ से दो कस्टमर बुलाकर बंधापाली खेत में अनैतिक कार्य चल रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेड करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया।

बंधापाली स्थित खेत थी पहली पसंद
पुलिस ने आरोपी दलाल से पूछताछ की तो उसने बताया कि बंधापाली गांव स्थित एक खेत में फसल की रखवाली करने के लिए झोपड़ी बनाया गया था। जहां रात्रि के समय ताला बंद रहता था। इसी का फायदा उठाकर दलाल विद्याधर कुछ सालों से वहां लड़कियां लाता था और झोपड़ी के बाहर बरामदे में अश्लील कार्य करवाता था। पुलिस को कुछ माह पहले ही मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी। ऐसे में पुलिस मौके का इंतजार कर रही थी। जैसे ही विद्याधर इस बार वहां युवती व युवकों के साथ पहुंचा तो पुलिस को सूचना मिल गई। वहीं पुलिस भी बिना देरी किए घेराबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ा है।

दो माह में दूसरी कार्रवाई
सारंगढ़ पुलिस की दो माह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले नवंबर माह में पुलिस ने टिमरलगा की एक महिला दलाल टिकली बाई के घर से दो युवती व सात युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। ऐसे में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया था, जोकि वर्तमान में जेल में बंद हैं।

मल्दा के पास स्थित बंधापाली गांव के एक खेत में कुछ सालों से यह अनैतिक कार्य चल रहा था। हमारे द्वारा पीटा एक्ट की कार्रवाई को लेकर मुखबिर का जाल बिछाया गया है। इसी का फायदा हमें मिला और हमनें दो माह में पीटा एक्ट के तहत दो बड़ी कार्रवाई की है। इस बार की कार्रवाई में पुरूष दलाल मिलाकर तीन युवक व एक युवती को गिरफ्तार गया है। जिन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया है- गोपाल धुर्वे, सारंगढ़ टीआई