31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई निदेशक व मालदीव के शिक्षा मंत्री डॉ. अब्दुल्ला राशिद नई दिल्ली के ले-मेरिडियन में की सम्मानित

5 स्टार रेटेड को बरकरार रखने प्रयास जारी रहेगाप्रबंधन ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

2 min read
Google source verification
raigarh

सीबीएसई निदेशक व मालदीव के शिक्षा मंत्री डॉ. अब्दुल्ला राशिद नई दिल्ली के ले-मेरिडियन में की सम्मानित

रायगढ़। भारत की अग्रणी शैक्षिक परामर्श फर्म सीईडी द्वारा 5 स्टार रेटेड स्कूल के रूप में दर्जा दिया गया है । स्कूलों की इयर बुक, 2021 एस आर व्ही एम भारत के सबसे प्रगतिशील 200 स्कूलों में शामिल है ।
पत्रकार वार्ता में बताया गया कि बिस्वजीत साहा, निदेशक (प्रशिक्षण), सीबीएसई एवं मालदीव के शिक्षा मंत्री डा. अब्दुल्लाह राशिद ने 12 मार्च को नई दिल्ली के ले मेरिडियन में एक शानदार समारोह में प्रदान किए। एसआर व्ही एम की ओर से पीके नेल्लिका, समन्वयक ने पुरस्कार प्राप्त किया। विदित हो कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार भारत के उन प्रमुख स्कूलों को दिया जाता है जो गुणात्मक शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, प्रभावी पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियों, स्टाफ सदस्यों के प्रशिक्षण और विकास के आधार पर उच्चतम मानक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, शिक्षकों द्वारा नवीनतम शिक्षाशास्त्र का उपयोग और सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के परिणाम भी मुख्य मानदंड पुरस्कार पूरे रायगढ़ जिले में आनलाइन शिक्षा प्रदान करने की सफलतापूर्वक प्रयास के लिए ही अभी हाल ही में दिल्ली में विद्यालय को चेंज मेकर अवार्ड से नवाजा गया है। जिसमें देश भर के लगभग 200 विद्यालयों के नाम शामिल हैं और विभिन्न स्तर पर इन विद्यालयों को पुरस्कार प्रदान किया गया है जिसमें साधु राम विद्या मंदिर रायगढ़ को उच्च गुणवत्तापूर्ण आनलाइन शिक्षा के लिए यह अवार्ड मिला है । जो निश्चित ही रायगढ़ जिला ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है । ज्ञात हो यह अवार्ड गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं आन लाइन माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतरीन रूप से शिक्षा से संबंधित कार्य करने पर प्राप्त हुआ है । साधु राम विद्या मंदिर सीबीएसई, नई दिल्ली से संबद्ध एक सहशिक्षा विद्यालय है, जो नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है ।
कोरोना काल में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
कोरोना महामारी अपने आप में कई समस्या लेकर आई थी, जहां सभी तरफ गहरी निराशा थी, उम्मीद की किरणें नजर नहीं आ रही थी, वहीं विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता भी थी। जहां आनलाइन प्लेटफार्म में विद्यार्थियों को सतत रूप से पढ़ाई करवाना हो या मानसिक रूप से उन्हें स्वस्थ बनाना, इन दोनों ही रूपों में एस आर व्ही एम अपनी भूमिका का निर्वाह बड़ी कुशलता पूर्वक किया है। वास्तव में कोरोना के शुरुआती दौर में हताशा और निराशा का वातावरण था उस समय विद्यार्थियों के मन में उत्साह का संचार करने के लिए विविध प्रकार के प्रतियोगिताएं विद्यालय द्वारा आयोजित किए गए। जिसमें कोरोना से संबंधित जागरूकता लाने के लिए संबंधित विषयों पर पोस्टर मेकिंग से लेकर कविता, स्लोगन इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसके माध्यम से विद्यार्थी शिक्षा के साथ ही साथ इन सभी प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने वैचारिक संतुलन को स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहे।