
पहले राउंड में ही 79 में से 15 अभ्यर्थी चुनावी मैदान से हुए बाहर, अब बचे 64, इनका नामांकन हुआ निरस्त, पढि़ए खबर...
रायगढ़. चुनावी समर में किस्मत आजमने के लिए जिले के पांच विधानसभा में ७९ अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया था, लेकिन स्क्रुटनी के पहले ही राउंड में १५ अभ्यर्थी चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं। अब ६४ अभ्यर्थी ही शेष बचे हैं। इन प्रत्याशियों के बीच चुनाव होना है। इसमें रायगढ़ विधानसभा में जहां 24 अभ्यर्थियों ने दावेदारी करते हुए नामांकन फार्म दाखिल किया था। इसमें स्कु्रटनी के बाद 20 अभ्यर्थी ही बचे हैं।
स्कु्रटनी के दौरान लैलूंगा में जहां आप पार्टी के प्रत्याशी का जाति प्रमाण पत्र एक सेट नामांकन फार्म में ओडि़सा का लगा हुआ था जिसे निरस्त किया गया। इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली तारिका तरंगिनी के नामांकन फार्म की जांच के दौरान पता चला कि वह शासकीय कर्मचारी भी है जो कि वर्तमान में नौकरी में है इस कारण से उक्त प्रत्याशी का भी नामांकन फार्म निरस्त कर दिया गया है। वहीं सारंगढ़ में पद्मा मनहर का भी नामांकन फार्म ए बी फार्म के अभाव में निरस्त कर दिया गया है। खरसिया में दो प्रत्याशियों का नाम ए बी फार्म के अभाव में निरस्त किया गया है।
उम्र पूरी नहीं और भर दिया नामांकन
खरसिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें से ४ नामांकन निरस्त किया गया है। अब चुनाव मैदान में 12 अभ्यर्थी शेष बचे हैं। इसमें से 1 अभ्यर्थी की उम्र 24 वर्ष थी। इसके कारण उसका नामांकन निरस्त किया गया। एक का अधूरा शपथ पत्र व दो का ए, बी फार्म प्रस्तुत नहीं होने के कारण निरस्त किया गया।
इनका नामांकन हुआ निरस्त
विधानसभा - अभ्यर्थी
लैलूंगा - तारिका तरंगिनी, कुंती सिदार, चंदन सिंह राठिया
रायगढ़ - जगदीश मेहर, राजेंद्र अग्रवाल, निर्मल सिंह, चंद्रसेन चौहान
सारंगढ़ - पद्मा मनहर, रामलाल चौहान, नीलकंठ गढ़े
खरसिया - किशोर शर्मा, संजय कुमार गुप्ता, चम्पी राठिया, गुलाब
धरमजयगढ़ - करलूस लकड़ा
-पांचों विधानसभा में 79 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म भरा था। इसमें से १५ का नामांकन विभिन्न कारणों से निरस्त हुआ है। शेष 64 अभ्यर्थीयों का नामांकन फार्म सही मिला- शम्मी आबिदी, जिला निर्वाचन अधि.
Published on:
04 Nov 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
