
सरसीवां. CG crime news : ग्राम गगोरी के उमा शंकर साहू द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति के सिर धड़ से काटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 302 का मामला दर्ज किया गया है।
विवेचना दौरान आरोपी उमाशंकर साहू ने बताया कि 22 मई की रात्रि रायगढ़ स्थित अपने घर से अपने वाहन सीजी-13/ एटी/ 5724 में गगोरी अपने घर के लिए निकला था। रायगढ़ बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति सारंगढ़ तक जाने के लिए आरोपी की गाड़ी में लिफ्ट मांगा। इस दौरान कुछ दूर पश्चात किराए के पैसे को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसमें मृतक लिफ्ट के पैसे क्यू दूंगा कहकर लड़ाई करने पर आरोपी द्वारा गाड़ी में रखे जैक रॉड से सिर में मारने से वह बेहोश हो गया। जिसे लेकर सुबह 4 बजे गगोरी आकर टगिया, हासिया और परसुल से गला काटकर हत्या करना बताया है।
आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन मय औजार एक जैक रॉड, टंगिया, हसिया और परसूल को जब्त कर, अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सरसीवा से निरीक्षक यशवंत सिंह, सउनि भगवती कुर्रे, प्रधान आरक्षक फागुलाल निराला, संतोष भारद्वाज, आरक्षक श्रवण टंडन, कुंज बिहारी निराला, खेम सागर साव, मंगलू बंजारे, शिव कुमार जालान और संतोष खुटे की विशेष भूमिका रही।
Published on:
25 May 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
