8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Education: इन 30 निजी स्कूलों के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई, इस मामले में जारी हुआ नोटिस

CG Education: कड़ी में जिले के 30 स्कूल ऐसे मिले जिन्होंने आरटीई के पोर्टल में पंजीयन नहीं कराया था उक्त स्कूल प्रबंधनों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है

2 min read
Google source verification
CG Education news

CG Education: आरटीई के तहत बच्चों के आवेदन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत आरटीई पोर्टल में स्कूल प्रबंधनों को जानकारी अपडेट करने का निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में जिले के 30 स्कूल ऐसे मिले जिन्होंने आरटीई के पोर्टल में पंजीयन नहीं कराया था उक्त स्कूल प्रबंधनों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

CG Education: नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब

शिक्षा विभाग के आरटीई पोर्टल में कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रायवेट स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए फरवरी के पहले सप्ताह से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में 1 फरवरी से 28 फरवरी तक पोर्टल में ऐसे स्कूल जिन्होंने पंजीयन नहीं कराया है उन्हें पंजीयन कराने के लिए और जो पूर्व से पंजीकृत हैं उन स्कूलों को जानकारी अपडेट करने के लिए समय दिया गया था, ताकि मार्च में आवेदन बच्चों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सके।

यह भी पढ़ें: CG Education: RTE में चयनित बच्चों का प्रवेश शुरू, दूसरा चरण में आवेदन 30 जुलाई तक

28 फरवरी तक 294 स्कूलों ने कराया पंजीयन

28 फरवरी तक की स्थिति में इस पोर्टल में जिले के 294 प्रायवेट स्कूलों ने पंजीयन कराया है। वहीं 30 ऐसे स्कूल मिले हैं जिन्होने नियत अवधि में पंजीयन कराने के लिए कोई रूचि ही नहीं दिखाई। ऐसे 30 स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने कहा है। साथ ही अल्टीमेटम दिया गया है कि पंजीयन न कराने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यालय में सबसे अधिक स्कूल

आरटीई के पोर्टल में पंजीयन न कराने वाले स्कूलों की लिस्ट पर गौर किया जाए तो जिला मुख्यालय में सबसे अधिक 12 स्कूल हैं जिसमें आर्यन वर्ल्ड स्कूल, साधुराम विद्या मंदिर, विद्या विकास कान्सेप्ट स्कूल, प्रज्ञा विद्यालय, महर्षि विद्या मंदिर, आईडियल पब्लिक स्कूल पतरापाली, शेखर इंग्लिश मीडियम स्कूल धनागर, गुरूनानक स्कूल, सर्वेश्वरी एमएस जूटमिल, प्रेरियर, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल और ड्रीम इंडिया स्कूल का नाम शामिल है।

त्रुटियों में सुधार के कारण पोर्टल बंद

कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रायवेट स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए आरटीई पोर्टल के माध्यम से 1 मार्च से आवेदन लिया जाना था, लेकिन पोर्टल में पंजीकृत जानकारी में सुधार कार्य के कारण पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिया गया है। यह सूचना भी पोर्टल के मुख्य पेज में प्रकाशित किया गया है कि सुधार प्रक्रिया के बाद पोर्टल को चालू किया जाएगा।

इन स्कूलों को भी जारी किया गया नोटिस

धरमजयगढ़ विकासखंड के 6 स्कूल अमनदीप कुड़ेकेला, एसएसएम छाल, ज्ञानोदय कीरिया, सेंट जॉन्स देमुपारा, सरस्वती शिशु मंदिर बोकरामुड़ा व धरमजयगढ़, घरघोड़ा में दयानंद पब्लिक स्कूल नावापारा टेंडा, खरसिया में नूतन ज्ञान गंगा रतनमहका, मदर इंडिया कॉर्न्वेंट स्कूल बड़े देवगांव, मोनेट डीएव्ही, एनएसव्ही इंग्लिश मीडियम भूपदेवपुर, लैलूंगा के सरस्वती शिशु मंदिर, पुसौर के सद्भावना पब्लिक स्कूल बड़े भंडार, आर्य विद्यालय तुरूंगा व तमनार में एसएसएम कोड़केल व चितवाही, अभिनव विद्या मंदिर चितवाही, समलेश्वरी विद्या मंदिर तराईमाल का नाम शामिल है।

डीईओ व्ही के वैंकट राव ने बताया कि आरटीई के पोर्टल में 28 फरवरी तक स्कूलों को पंजीयन कराना था। जिले के 30 स्कूलों ने पंजीयन नहीं कराया। इसके कारण संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है।