CG News: फिर एक हाथी सूखे कुएं में गिरा, तीन दिन में दूसरी घटना, निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
CG news: रायगढ़ में फिर एक हाथी हादसे का शिकार हो गया। दल से बिछड़ा हाथी पत्ता खाने के चक्कर में सीधे सूखे कुएं में जा गिरा। लोगों की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंची है..
CG News: छत्तीसगढ़ में हाथियों के आतंक के बीच फिर एक हाथी के सूखे कुएं में गिर गया। बताया गया कि हाथी पत्ता खाने की कोशिश कर रहा था, इतने में पैर फिसल गया और सीधे सूखे कुएं में जा गिरा। यह घटना खरसिया रेंज के तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल की है। लोगों की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा हैं वहीं हाथी को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है।
रायगढ़ वन परिक्षेत्र में हाथी के सूखे कुएं में गिरने की यह दूसरी घटना इससे पहले घरघोड़ा रेंज के चारमार जंगल के सूखे हाथी शावक कुएं में गिरा गया था। मौके पर वन अमला ने रेस्क्यू कर जेसीबी मशीन की सहायता के कुंए के एक छोर पर खोदाई करते हुए हाथी शावक को बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाया। इसके बाद शावक कुंए से बाहर निकला। कुंए से बाहर आने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया।
देखिए वीडियो
3 दिन में यह दूसरी घटना
बता दें कि रायगढ़ के जंगलों में अक्सर हाथियों के उत्पात से लेकर नेशनल हाइवे में विचरण करने के कई वीडियो सामने आए हैं। वहीं अब लगातार दूसरी बार हाथी के कुएं में गिरने की घटना हो गई। बताया गया कि क्षेत्र के चारों ओर हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस बीच हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। जिसके चलते 3 दिन में यह दूसरी घटना हो गई। वहीं दूसरी ओर वन अमला ने लोगों को हाथियों से सतर्क रहने की अपील की है।
घरघोड़ा रेंज के चारमार जंगल में सूखे कुएं में गिरे हाथी शावक को लेकर यह कहा गया कि दो दिन पहले छाल रेंज से 30 हाथियों का दल घरघोड़ा रेंज के चारमार बीट में आया था। आशंका जताई जा रही है कि इस दल में यह शावक शामिल था और दल से बिछड़ गया। इस दौरान वह भटक कर गांव से डेढ किलोमीटर दूर जंगल में बने एक निजी कुंए के पास पहुंचा और उसमें गिर गया। रात भर वह कुंए में ही रहा। सुबह जब लोग कुंए के आसपास पहुंचे तो उसकी चिंघाड़ सुनी। इसके बाद वन विभाग का रेस्क्यू आपरेशन शुरू हुआ।
Hindi News / Raigarh / CG News: फिर एक हाथी सूखे कुएं में गिरा, तीन दिन में दूसरी घटना, निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू