CG News: जिंदल स्टील प्लांट में भीषण हादसे में एक बार फिर एक मजदूर ने अपनी जान गंवाई। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में थाना कोतरा रोड़ क्षेत्र स्थित जिंदल प्लांट में एक भयानक हादसे के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल बताया गया है, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया। बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही जिंदल अस्पताल पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।