18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कड़ाके ठंड ने बढ़ाई बच्चों की मुश्किल, स्कूलों का समय नहीं बदला, बिगड़ रही तबीयत

CG News: पालकों ने कहा- स्कूलों का समय बदलें, स्कूल जाने के दौरान सर्द हवा से बच्चे हो रहे हैं बीमार

2 min read
Google source verification
,

file photo

एक ओर ठंड का पारा बढ़ते जा रहा है वहीं दूसरी ओर अब तक क्षेत्र के संचालित स्कूलों के समय में फेरबदल नहीं किया गया है। इसके कारण सुबह स्कूल के जाने के चक्कर में बच्चे सर्द हवा के शिकार हो रहे हैं और बीमार पड़ रहे हैं इसको लेकर पालकों ने स्कूल के समय में फेरबदल करने की मांग की है। अधिकांश क्षेत्रों में शीतलहर पड़ रही है, वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में धुंध से बुरा हाल है।

मौसम विभाग का कहना है आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी जैसे-जैसे मौसम अपने पीक पर चढ़ता है मौसम ठंडा होने लगा है, घरघोड़ा क्षेत्र वनों से आच्छादित है जहां चारों ओर सर्द ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ने से स्कूल बच्चों के पालक चिंतीत है, सुबह से बच्चों को उठकर स्कूल जाने को तैयार करने में काफी परेशानी हो रही है, स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल हो या प्राइवेट स्कूलों का समय सुबह सात बजे का है जिसके कारण दुर से आने वाले बच्चों को भोर में उठकर तैयार होना पड़ता है, दिनों दिन ठंड बढ़ने से पालकों का चिंतन लाजमी है, केजी से लेकर पांचवीं तक बच्चों को ठंड से जुझना पड़ रहा है, सर्दी ज़ुकाम की शिकायतों के कारण बहुत से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे।

स्वतंत्र हैं फिर भी नहीं करते बदलाव
प्राइवेट स्कूल संचालक मनमाने ढंग से कार्य करने में लगे रहते हैं जबकि पालकों की सलाह पर प्रबंधक समय में बदलाव करने में स्वतंत्र है। प्राइवेट स्कूल स्वतंत्र है फिर भी सुबह का समय बदला नहीं जा रहा है, नैनिहालो को सुबह से स्कूल जाने की मजबूरी बनी हुई है।

समय बढ़ाने की करेंगे मांग
भाजपा युवा नेता पुर्व छात्र नेता विद्यार्थी परिषद जिला संगठन मंत्री सोनू सिदार ने बताया की वर्तमान स्थिति में क्षेत्र में बहुत ठंड बढ़ने लगी है फिर भी स्कूलों को बच्चों की चिंता नहीं है, बच्चों को स्कूल जाने के लिए पांच बजे उठना पड़ता है अधिकांश बच्चे पन्द्रह बीस किलोमीटर दुर ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ने अपने सुविधा या स्कूल बस से आते है, जिसके कारण धुंध सर्द मौसम में भी सुबह से तैयार होने से मौसमी रोग से ग्रसित हो रहे हैं। इस विषय को लेकर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के नाम से समय में फेरबदल करने की मांग की जाएगी।