CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स पहुंचने लगे हैं। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वोटिंग की है। उन्होंने सत्तीगुड़ी चौक स्थित बाल मंदिर स्कूल में बने मतदान केंद्र में सुबह 8 बजे पहुंचकर वोट डाला है।
इसी बीच उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में छोटे-बड़े सभी को समान रूप से वोट का अधिकार प्राप्त है। आग्रह है कि इस अधिकार का उपयोग करते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने भाजपा के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें और विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने में भागीदारी निभाएं।