9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

#पत्रिका की चुनावी अदालत में छलका भाजपा प्रत्याशी का दर्द बोले सड़कों की बदहाली के लिए पूरा सिस्टम है जिम्मेदार

प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी जनता के सवालों का सामना करने पहुंचे

2 min read
Google source verification
प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी जनता के सवालों का सामना करने पहुंचे

प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी जनता के सवालों का सामना करने पहुंचे

रायगढ़. पत्रिका ने शुक्रवार को जन अदालत का आयोजन किया, जिसमें रायगढ़ विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी व वर्तमान विधायक रोशनलाल अग्रवाल और आम आदमीप पार्टी के प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी जनता के सवालों का सामना करने पहुंचे। इस दौरान जनता ने काफी तीखे सवालों किए, लेकिन दोनों ही उम्मीदवारों ने उनका जवाब सौम्यता के साथ दिया।


इस दौरान पत्रिका रायगढ़ के फेसबुक लाइव से भी शहर के जगरूक लोगों ने सवाल पूछा। एक युवा ने पूछा कि शहर की बदहाल सड़कों के लिए कौन जिम्मेदार है? इसके जवाब में विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने कहा कि शहर की सड़कें खराब हैं वह खुद जान रहे हैं, लेकिन उसके लिए वह अकेले जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि उसके लिए हर जनप्रतिनिधि, हर नेता, अधिकारी और जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति तक जिम्मेदार है।

Read more : मामूली सी बात पर भड़क गया एक पक्ष, घर में घुसकर मां, बहन, भाई को पीटा, कपड़े भी फाड दिए


इस दौरान रोशन अग्रवाल ने लोगों को उनकी सरकार के द्वारा किए गए अरोबों रुपए के विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी, लेकिन जब आप के प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी को माइक दिया गया तो उन्होंने एक-एक आंकड़े को रखते हुए अपनी बात रखी और भाजपा सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बता डाला। उन्होंने विधायक पर ही सवाल दागते हुए का कि क्या वह कांक्रिटीकरण को ही विकास का पैमाना मानते हैं, जबकि विकास की परिभाषा लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना है।


विकास का अर्थ है बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, बेरोजगारों को रोजगार व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सुरक्षा का अहसास दिलाना, लेकिन जिले का इंफ्रास्ट्रक्चर 1992 में जो था आज भी वही है। सड़कें उतनी ही चौड़ी हैं या फिर अन्य संसाधन भी उतने ही है बढ़े हैं तो अद्यौगिकीकरण जिसके कारण यातायात का दबाव बढ़ा है और इसके कारण हर माह हादसे में 73 मौत हो रही हैं, उसका क्या।


कार्यक्रम के अंत में पंचायती धर्मशाला के संचालक गोपाल अग्रवाल ने पत्रिका का धन्यवाद किया जो इतना महत्वपूर्ण कार्यक्रम उनके यहां आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि यह पहली राजनीतिक अदालत देखने को मिली जहां सिर्फ मुद्दों को लेकर चर्चा हुई, एक दूसरे पर लांछन नहीं लगाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कृष्ण कुमार केसरवानी, सुरेंद्र पाण्डेय, रिंकू शर्मा, विमल चौधरी, मनोज सागर, नरेश गोरख, शंकर यादव, संदीप स्वर्णकार, प्रमोद ताम्रकार, मुकेश पटेल, सुभाष सिंह, राजकुमार मिश्रा, कृष्णा पाण्डेय, रुपेश हकली, रुपेश सोलंकी, पवन ओझा, मोनू सिंह अखलाक खान, विजय डहरे, सोनू ठाकुर राजेश सिंग व अजय कुमार सहित आटो संघ से परिचालकगण शामिल हुए।


पत्रिका के चेंजमेकर अभियान को लेकर हुई सराहना
विधानसभा चुनाव के दौरान स्वच्छ राजनीति और अच्छे लोगों का राजनीति में प्रवेश को लेकर चलाया जा रहा चेंजमेकर अभियान भी इस दौरान चर्चा का विषय रहा। लोगों ने इस दौरान इस अभियान के कांसेप्ट और उसे लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरन जनता से अपील की गई

कि वह किसी पार्टी को देखकर मतदान न करें, बल्कि पत्याशी को छवि को देखकर मतदान करें। उन्होंने माना कि चेंजमेकर वह चेहरा होता है, जो समाज और लोगों के हित के लिए काम करे। इस दौरान मौजूद मतदाताओं ने कहा कि वह उसे ही मतदान करेंगे, जो कि जनता और समाज की भलाई के लिए कार्य करता हो।